TRENDING TAGS :
शाह बोले- सपा शासन में हत्या-रेप-जमीन कब्जे की घटनाएं बढीं, क्या यही काम बोलता है?
सोनभद्र: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार (6 मार्च) को राबर्ट्सगंज में चुनावी सभा की। यहां उन्होंने जनता से अपील की, 'यूपी का भाग्य बदलने के लिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएं। बुआ-भतीजे की सरकार ने यूपी को बर्बाद कर दिया है।'
अमित शाह ने जनसभा में जनता से पूछा, क्या आपको 24 घंटे बिजली मिल रही है? लेकिन अखिलेश यादव कहते हैं काम बोलता है। जबकि सपा सरकार में प्रदेश में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ है। अवैध कब्जे के मामलों में खासा इजाफा हुआ है।
अखिलेश जी ये काम नहीं, कारनामा है
शाह ने कहा, 'बलात्कार के मामले में प्रदेश का ग्राफ बढ़ा है। हत्या के मेल में भी यूपी नंबर वन है। क्या अखिलेश यादव इन्हीं चीजों को काम समझ रहे हैं। अरे अखिलेश जी इन्हें काम नहीं कारनाम कहते हैं। आपका काम नहीं कारनाम बोलता है।'
खनन पर मोदी सरकार की नई योजना
कहा, 'लखनऊ में बदमाशों ने ज्वेलर्स को लूटा। ये वारदात पुलिस थाने के पास हुई। पुलिस को कुछ पता नहीं है, क्या यही काम बोलता है?' शाह ने कहा, खनन को लेकर मोदी सरकार ने नई योजना बनाई है। जिसके तहत खनन की आय का एक हिस्सा विकास कार्यों पर खर्च होगा।
दोनों शहजादों से यूपी परेशान
शाह ने आगे कहा, यूपी में दो शहजादे घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं। लेकिन एक तरफ राहुल से खुद उनकी मां सोनिया और अखिलेश से उनके पिता मुलायम परेशान हैं, और अब इन दोनों से यूपी की जनता परेशान है।
पहले राहुल बाबा 60 साल का हिसाब दें
राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए अमित शाह ने कहा, 'राहुल बाबा बड़े तैश में भाषण देते हैं। राहुल बाबा मोदी सरकार से 3 सालों के काम का हिसाब मांगते हैं लेकिन वो भूल जाते हैं कि देश में 60 साल तक उनकी कांग्रेस पार्टी ने ही शासन किया, उसका हिसाब कौन देगा।'
आप तक नहीं पहुंच रही केंद्र की योजनाएं
ढाई साल में केंद्र की सरकार ने गरीबों के लिए 93 योजनाएं बनाईं। लेकिन प्रदेश की सपा सरकार उन योजनाओं को गरीबों तक नहीं पहुंचने दे रही। इसलिए जरूरी है कि राज्य में बीजेपी सरकार बने ताकि आप लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।