TRENDING TAGS :
अनुप्रिया पटेल ने साधा सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना, सीएम अखिलेश को भी दिया जवाब
लखनऊ: अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस-सपा का गठबंधन भ्रष्टाचारियों और लुटेरों का गठबंधन है। बीएसपी ने अपने कार्यकाल में घोटालों का अंबार लगाया था। यूपी चुनाव के पहले दो चरणों में हमारे सहयोगी दल को बढ़त मिली है और सातवें चरण तक पहुंचते-पहुंचते यह बढ़त काफी आगे निकल जाएगी। तीन साल तक चली एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।
सीएम अखिलेश को ये दिया जवाब
अनुप्रिया पटेल ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि यूपी के सीएम कह रहे थे कि पीएम यूपी में आकर काम देखें, आंखें खुली रह जाएंगी। मैं कहती हूं कि वो 11 मार्च को आने वाले चुनावी नतीजे देखें। समाजवादी पार्टी की घोषणा पत्र को देखकर लग रहा है कि लोकतंत्र और जनता का कितना मजाक बनाया गया है।
और क्या बोंली अनुप्रिया पटेल ?
-लोकतंत्र में राजनीतिक दलों की सोच में गरीबी आ गई है। सपा सरकार में महिला अपराध में बढ़ोतरी हुई है।
-एनडीए सरकार बनने पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए 3 बटालियन बनाई जाएगी और महिला पुलिसकर्मी की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।