×

वोटरों ने भले छोड़ दिया, लेकिन किस्मत ने नहीं छोड़ा सपा का साथ, अपर्णा की हार ने दिलाई डिंपल की याद

aman
By aman
Published on: 11 March 2017 5:56 PM IST
वोटरों ने भले छोड़ दिया, लेकिन किस्मत ने नहीं छोड़ा सपा का साथ, अपर्णा की हार ने दिलाई डिंपल की याद
X

लखनऊ: कहा जाता है कि किस्मत आपका पीछा नहीं छोडती और कभी कभी तो ये परंपरा भी बन जाती है। ये बात देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे यानि मुलायम सिंह यादव के परिवार पर भी लागू होता है। मुलायम परिवार की दोनों बहुएं अपने पहले चुनाव में हारीं।

लोकसभा के 2009 के चुनाव में अखिलेश यादव फिरोजाबाद और कन्नौज सीट से लड़े थे और दोनों ही सीट पर उन्हें जीत मिली थी। उन्हें एक सीट छोड़नी थी, इसलिए उन्होंने फिरोजाबाद की सीट छोड़ी। उन्हें फिरोजाबाद की चूड़ी नहीं पसंद आई, बल्कि कन्नौज का ईत्र पसंद आया।

ये भी पढ़ें ...स्वाति सिंह ने सरोजनी नगर सीट से दर्ज की जीत, मुलायम के भतीजे अनुराग यादव को हराया

पहले चुनाव में डिंपल भी हारीं थी

फिरोजाबाद सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारा। कांग्रेस के प्रत्याशी राजबब्बर उनके प्रतिद्वंद्वी थे। राजबब्बर ने डिंपल को करीब 80 हजार वोटों से हराया। पत्नी की हार से अखिलेश सख्त नाराज हुए और कहा कि 'बीजेपी ने सपा प्रत्याशी को हराने के लिए अपने वोट कांग्रेस को ट्रांसफर करा दिए। याद रहे, ये डिंपल का पहला चुनाव था।

ये भी पढ़ें ...UP चुनाव: कहीं जीत का जश्न तो कहीं हार से मायूस हुए प्रत्याशी, सपा बसपा और बीजेपी में हुई कांटे की टक्कर

वोटरों ने नहीं रखी मुलायम की लाज

इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव में मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव राजधानी की कैंट सीट से प्रत्याशी थींं। उनका नाम बहुत पहले ही घोषित कर दिया गया था। कैंट एरिया में उत्तराखंड के मूल निवासियों की संख्या अच्छी खासी है। कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रही रीता बहुगुणा जोशी विधानसभा का पिछला चुनाव इसी सीट से जीती थीं। उन्होंने बीजेपी के सुरेश तिवारी को हराया था। कांग्रेस से त्यागपत्र देने के बाद वो पिछले साल बीजेपी में शामिल हुईं। पार्टी ने उन्हें इसी सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

इस क्षेत्र में उत्तराखंड के लोगों की है बहुलता

उत्तराखंड के लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण ये माना जा रहा था कि रीता बहुगुणा के लिए जीतना इस बार आसान नहीं होगा। सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भाई शिवपाल सिंह के जसवंतनगर के अलावा इसी सीट से प्रचार किया था। मुलायम ने कहा था कि 'ये सीट उनकी इज्जत का सवाल है। आपलोग मेरी लाज रख लेना लेकिन मतदाताओं ने मुलायम की अपील को नकार दिया।'

ये भी पढ़ें ...UP चुनाव: नोटबंदी पर था जनमत संग्रह, तो मतदाताओं ने लगाया पक्ष में ठप्पा

अपर्णा के लिए डिंपल ने भी किया था प्रचार

अपर्णा यादव के लिए डिंपल यादव ने भी प्रचार किया था। चुनाव प्रचार के दौरान डिंपल ने कहा, था 'जिन लोगों ने नोटबंदी की है उनकी वोटबंदी कर देना।' भले ही उनका इशारा बीजेपी की और रहा हो, लेकिन मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी की ही वोटबंदी कर दी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story