TRENDING TAGS :
श्मशान घाट पर खोला कार्यालय, अर्थी बाबा ने लोगों से कुछ इस तरह मांगा समर्थन
विधान सभा चुनाव करीब है और सारे प्रत्यासी जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार में जुटे हैं। लेकिन एक ऐसा प्रत्याशी है, जिसने अपना चुनावी कार्यालय श्मशान घाट पर खोल दिया है और वो यही से अपने चुनाव का पूरा संचालन भी करेंगे। एमबीए पास राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा है, जिन्होंने अभी तक एमएलए, एमएलसी और एमपी के चुनाव में अपनी अनोखी कार्यशैली से पहचान बनाई हैं। ये अपने संघर्षो के आधार पर अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं।
गोरखपुर : विधान सभा चुनाव करीब है और सारे प्रत्याशी जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। लेकिन एक ऐसा प्रत्याशी है, जिसने अपना चुनावी कार्यालय श्मशान घाट पर खोल दिया है और वो यही से अपने चुनाव का पूरा संचालन भी करेंगे। एमबीए पास राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा है, जिन्होंने अभी तक एमएलए, एमएलसी और एमपी के चुनाव में अपनी अनोखी कार्यशैली से पहचान बनाई हैं। ये अपने संघर्षो के आधार पर अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं।
लोगों से मांगा समर्थन
-राजन यादव ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ गोरखपुर के श्मशान घाट पर पहुंचे।
-जहां पर इन्होंने अपना चुनावी कार्यालय खोला।
-कार्यालय खोलने पूर्व राजन ने श्मशान घाट पर मौजूद लोगों से समर्थन मांगा और अर्थी पर बैठकर प्रचार भी किया।
-जनता से समर्थन मांगते हुए अपने संघर्षो के बारे में भी बताया।
-लोग कुछ समझ पाते उससे पहले इस अनोखे प्रचार को देखकर हैरत में पड़ गए और देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में अर्थी बाबा के विचारो को सुनने लगे।
कई सालो से कर रहे जनता की सेवा
-इस संबंध में 326 चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी अर्थी बाबा ने बताया कि वो पिछले कई सालो से जनता की सेवा कर रहे है।
-यहां पर मूलभूत सुविधाओंं का अभाव है और अपने संघर्षो के आधार पर वो जनता से वोट मांग रहे है।
-अगर वो जीतते है तो वो अपनी सैलरी का सारा पैसा गन्ना किसानों को दे देंगे।
-उन्होंने बताया कि चुनाव अब धन बल के जरिए लड़ा और जीता जा रहा है।
-उनका कहना है कि 'मेरे पास न तो धन है न ही बल, मैं आम आदमी के रूप में जनता के साथ हूं।'
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...