×

UP चुनाव: आजम खान बोले- मुलायम हैं मेरे महबूब, मैं माशूका की तरह उनसे मोहब्बत करता हूं

aman
By aman
Published on: 6 Feb 2017 4:24 PM IST
UP चुनाव: आजम खान बोले- मुलायम हैं मेरे महबूब, मैं माशूका की तरह उनसे मोहब्बत करता हूं
X

एटा: जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने कहा, कि '2017 का चुनाव तो आपकी सरकार बनाने का है।' साथ ही जनता से पूछा बताएं क्यों हुआ मुजफ्फरनगर में दंगा।

आज़म के निशाने पर मीडिया भी रही। उन्होंने कहा, चैनलों के मालिक को मोदीजी या अमित शाह देते हैं। इसलिए खबर भी उसी तरह की बनाई जाती है। वहीं दूसरी तरफ, सपा संरक्षक मुलायम सिंह के बारे में आजम खान ने काफी शालीन लहजे का इस्तेमाल किया। नेताजी और समाजवादी पार्टी के साथ आजम के रिश्ते बनते-बिगड़ते रहे हैं। लेकिन एटा की चुनावी सभा में उन्होंने खुद को नेताजी की माशूका बताया।

'आज भी नेताजी के सामने जोर से नहीं बोलते'

समाजवादी पार्टी की बात करते हुए आजम खान ने कहा, 'आज भी हम नेताजी के सामने जोर से नहीं बोलते। मैं एक माशूका की तरह मुलायम सिंह से मोहब्बत करता हूं ।'

मैं यूएनओ चला गया तो, गलत क्या है

आजम ने आगे कहा, मोदीजी आप बिना बताए काबुल से पाकिस्तान जा सकते हैं तो मैं यूएनओ चला गया इसमें गलत क्या है। पीएम मोदी पर सपा नेता यहीं नहीं रुके बोले, 'बादशाह तुमने मुझे पिल्ला कहा था इसका जवाब आपको चुनाव परिणाम से मिलेगा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पीएम मोदी पर और क्या बोले आजम ...

चैनलों पर भी हमलावर दिखे आजम

मुज़फ्फरनगर दंगे पर चैनलों की रिपोर्टिंग पर सवाल उठाते हुए आजम ने कहा, 'आपने दंगा बहुत चोरी से दिखाया। आपने आधा सच दिखाया। ऐसा आपने इसलिए किया क्योंकि आप मोदी सरकार के इशारे पर काम करते हैं।'

साक्षी महाराज को बताया बलात्कारी

सपा के कैबिनेट मंत्री ने कहा, 'आजकल बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि हम एक कमीशन बनाएंगे। वो आजम खान को हथकड़ियों में जकड़कर जेलों में घुमाएगा।' साक्षी महाराज पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, अपनी शिष्या से बलात्कार करने वाला महाराज, देश का कानून बनाता है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

बेटियों को अधिकार देंगे लेकिन पत्नी को घर नहीं

पीएम मोदी पर एक बार फिर चुटकी लेते हुए आजम ने कहा, 'बेटियों को अधिकार देंगे लेकिन पत्नी को घर नहीं देंगे। वाह, बादशाह। दो साल में 80 करोड़ के कपड़े पहन लिए और अपने आपको फकीर कहता है। तुम क्या जानो बादशाह न तुम्हारे बेटा है न बेटी। तुम क्या जानो बेटा-बेटी। औरंगजेब, अकबर, शाहजहां और मोदी। ये बादशाह हैं।'

बिरयानी का इन्तजार मत करना

मुस्लिम मतदाताओं का आह्वान करते हुए सपा नेता बोले, मुसलमानों तुम्हें अच्छी तरह मालूम है कि तुम्हारे नवी बासी रोटी खाया करते थे, इसलिए बिरयानी का इन्तजार मत करना। बसपा द्वारा मुस्लिमों को बड़ी संख्या में टिकट देने पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'इनकी मंशा अपने कैंडिडेट जिताना नहीं है। ये हमारे लोगों को हराकर बाद में एक बार फिर राखी बंधवाना चाहते हैं।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story