TRENDING TAGS :
सपा में घमासानः पिता-पुत्र में सुलह कराने के लिए आजम की जोर आजमाइश शुरू
इससे पहले मंगलवार को आजम खान ने सीएम अखिलेश से घंटो बात की थी लेकिन कोई बात नहीं बन पाई थी। मुलायम के घर पर चाचा शिवपाल और अखिलेश के बीच लंबी मुलाकात चली
लखनऊः दो भागों में बंट चुकी समाजवादी पार्टी में सुलह कराने की कवायद तेज हो चुकी है। सपा के कद्दावर नेता आजम खान एक बार फिर पिता-पुत्र में सुलह कराने की कोशिश में लगे हैं। आजम खान नेताजी के आवास पर पहुंच चुके हैं। उनके अलावा शिवपाल यादव, नारद राय, ओम प्रकाश और राज किशोर भी पहुंचे। सभी नेताओं के साथ मुलायम सिंह यादव मीटिंग कर रहे हैं।
इससे पहले मंगलवार को आजम खान ने सीएम अखिलेश से घंटो बात की थी लेकिन कोई बात नहीं बन पाई थी। मुलायम के घर पर चाचा शिवपाल और अखिलेश के बीच लंबी मुलाकात चली लेकिन सुलह के मुद्दे पर तीनों नेताओं ने चुप्पी साधे रखी।
आजम खान ने कहा कि कुछ बातों पर नेताजी और सीएम दोनों को ध्यान देने की आवश्यकता है। तभी सुलह की बात बन सकती है। इसके लिए मुझे जो भी करना पड़ेगा मैं करूंगा। बता दें कि बुधवार को सीएम अखिलेश कार्यकर्ताओें से मुलाकात करेंगे। उसके बाद सीएम विवाद सुलझाने के लिए मुलायम सिंह यादव से भी मिल सकते है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें आजम का ये फार्मूला...
-सीएम अखिलेश अपना दावा वापस ले लें।
-मुलायम सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहें।
-नेताजी सीएम अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष की कमान वापस दे दें।
-सीएम अखिलेश की टिकट बंटवारे में अहम भूमिका रहे।
-शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बना दिया जाए।
-मुलायम के अमर और अखिलेश के रामगोपाल को पार्टी से कर दिया जाए।