×

वोट डालने के बाद विपक्षियों पर बसरे आजम, बोला- हमने मजबूर होकर अपनी साख दांव पर लगा दी

sujeetkumar
Published on: 15 Feb 2017 5:46 PM IST
वोट डालने के बाद विपक्षियों पर बसरे आजम, बोला- हमने मजबूर होकर अपनी साख दांव पर लगा दी
X

रामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे चरण के लिए बुधवार (15 फरवरी) को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने शहर के रजा डिग्री कॉलेज में वोट डाला। आजम मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर गरजते हुए दिखाई दिए।

महात्मा गांधी के हत्या पर ये बोला आजम ने

आजम ने कहा कि अल्पसंख्यकों को कोई अपशब्द न कहे यह बदलाव चाहते हैं,और पार्लियामेंट में कोई बीजेपी का नेता अल्पसंख्यकों के मताधिकार को खत्म करने की बात न कहें। साध्वी के बयान से पूरे देश का अपमान हुआ है। साध्वी ने कहा है कि अगर नाथूराम गोडसे ने बापू की हत्या न की होती तो आज सारे हिन्दु मक्का और मदीना में नमाज पढ़ रहे होते।

इसे हिन्दु धर्म, हिन्दु समाज, हिन्दु विचारधारा का अपमान बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ जनआन्दोलन होना चाहिए। आजम ने कहा कि खुद भी उन्हें साध्वी लफज से परहेज करना चाहिए। यह सही और गलत के बीच के फैसले का चुनाव है।

वोट से पहले भी विपक्ष पार्टियों पर बसरे थे आजम

वोट डालने से पहले आजम कई बिन्दुओ पर बरसते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने कहा कि नवाबों की जड़ें इतनी गहरी थीं, की उनको उखाड़ना बेहद मुश्किल था। इसलिए हमने मजबूर होकर अपनी साख दांव पर लगा दी है। आजम ने कहा कि आज रामपुर के महल वीरान हैं। हमने गरीबों को पक्के मकान दिए हैं। लोगों के पास मकान हैं। रिक्शा चलाने वालों को ई-रिक्शा दिया गया है। लोगों का जीवन स्तर बढ़ाया है। रामपुर में बरसों से कोई रेप की घटना नहीं हुई है। आजम के बेटे अब्दुल्लाह के खिलाफ रामपुर की स्वार सीट से बसपा के टिकट पर नवाब काजिम अली खां चुनाव लड़ रहे हैं।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story