×

नामांकन से एक दिन पहले MLA अमरपाल शर्मा BSP से बाहर, BJP में जाने की चर्चा

aman
By aman
Published on: 16 Jan 2017 8:00 PM IST
नामांकन से एक दिन पहले MLA अमरपाल शर्मा BSP से बाहर, BJP में जाने की चर्चा
X

लखनऊ: नामांकन के ठीक एक दिन पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक अमरपाल शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हाल ही में उन्हें गाजियाबाद के साहिबाबाद से प्रत्याशी घोषित किया गया था। गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द भारती ने कहा है कि उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण निष्कासित किया गया है। इनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

'इन्हें टिकट तो दूर पार्टी में भी नहीं रखना चाहिए'

प्रेमचन्द्र भारती ने कहा है कि पं. अमरपाल शर्मा अपने क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों से बराबर तालमेल नहीं रखते, क्षेत्र में बराबर समय न देने से पार्टी व क्षेत्र के लोगों में भारी गुस्सा एवं आक्रोश इस हद तक है कि इनको पार्टी का टिकट तो दूर इन्हें पार्टी में भी नहीं रखना चाहिए।

पार्टी के काम में नहीं करते सहयोग

भारती ने कहा कि पार्टी का जो भी काम जैसे पार्टी की जनसभा, कैडर, कैंप मीटिंग व अन्य मीटिंगों में केवल पार्टी के कार्यकर्ता ही सहयोग करते हैं। इन का कोई सहयोग नहीं होता है। ये अधिकतर समय अपने निजी कार्य से दिल्ली में व्यस्त रहते हैं।

2007 में गाजियाबाद सीट से लड़ा था चुनाव

शर्मा ने वर्ष 2007 में गाजियाबाद विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और फिर उसके बाद बसपा में शामिल हो गएं। बसपा ने उन्हें वर्ष-2009 में गाजियाबाद से टिकट दिया। यह चुनाव भी शर्मा हार गए। पर बसपा के नाम पर उन्हें 1 लाख 82 हजार से अधिक मत मिले। इन्होंने वर्ष-2012 के विधानसभा चुनाव में साहिबाबाद विधानसभा सीट से एक बार फिर बसपा से किस्मत आजमाया और बसपा का परचम लहराया।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story