TRENDING TAGS :
रालोद की रैली में बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, जयंत चौधरी आए थे चुनाव प्रचार में
मथुरा: गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के कस्बा मगोर्रा में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की रैली में आदर्श चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। पार्टी नेताओं के रैली स्थल पर पहुंचने से पहले भीड़ एकत्रित करने को आयोजकों ने बार बालाओं से जमकर ठुमके लगवाए और फूहड़ गीत भी गवाए।
हालांकि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रालोद जिलाध्यक्ष सहित कई लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।
नरेंद्र सिंह के प्रचार को आए थे जयंत
गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र से रालोद के प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह के लिए कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज के मैदान में रैली का आयोजन किया गया था। रैली को संबोधित करने के लिए रालोद युवराज और मथुरा के पूर्व सांसद जयंत चौधरी आए।
मंच पर जमकर हुआ अश्लील डांस
इससे पहले रैली में लोगों की भीड़ जमा करने के लिए आयोजकों ने मंच पर बार बालाओं का अश्लील डांस कराने के साथ ही रागिनी कलाकारों ने फूहड़ता से भरे गीत भी गाए। इसकी जानकारी होते ही बूढे और जवान सभी रैली स्थल पर जमा होने लगे।
आगे की स्लाइड में देखें बार बालाओं ने किस तरह जुटाई भीड़ ...
दर्ज हुआ मामला
इसी तरह उस्फार में भी रैली में भीड़ जुटाने के लिए उन्हीं कलाकारों ने नाच-गाना किया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना। थाना मगोर्रा में रालोद जिलाध्यक्ष रामवीर भरंगर सहित आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
किसान सभा की मांगी थी अनुमति
इस संबंध में थानाध्यक्ष मगोर्रा सुरेश सिंह ने बताया कि रालोद नेताओं ने प्रशासन से किसान सभा करने की अनुमति ली थी। लेकिन यहां पूरा कार्यक्रम राजनैतिक था। इसके अलावा मंच पर महिलाओं के भौंडे डांस और रागिनी का भी प्रोग्राम रखा गया, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन था। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के उड़न दस्ते के अधिकारी चरण सिंह ने रामवीर सिंह भरंगर सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।