×

प्रतापगढ़: भाजपा व कांग्रेस-सपा समर्थकों में हुई जमकर मारपीट, फायरिंग में कई घायल

By
Published on: 16 Feb 2017 9:55 AM IST
प्रतापगढ़: भाजपा व कांग्रेस-सपा समर्थकों में हुई जमकर मारपीट, फायरिंग में कई घायल
X

प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी समर्थकों में जमकर घमासान हुआ। नारेबाजी देखेते ही देखते फायरिंग में बदल गई। जिससे कई लोग घायल और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गुस्साए बीजेपी वर्कर्स ने लखनऊ-वाराणसी हाइवे को जाम कर दिया। कांग्रेसियों ने लालगंज कोतवाली का घेराव किया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने हालत पर काबू पा लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

-मामला रामपुर खास विधानसभा के भटनी का है।

-यहां कांग्रेस लीडर प्रमोद तिवारी की बहू पुष्पा देवी और बीजेपी कैंडिडेट नागेश सिंह उर्फ़ छोटे सरकार का काफिला आमने-सामने टकरा गया।

-इस दौरान नारेबाजी जमकर शुरू हुई।

-देखते ही देखते नारेबाजी मारपीट में बदल गई।

-इस घटना में कई लोग घायल हो गए। दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

-इसके बाद गुस्साए बीजेपी समर्थकों ने रानीगंज कैथौला के पास लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर चक्का जाम कर दिया।

-वहीं कांग्रेसियो ने लालगंज कोतवाली का घेराव किया। इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर आरोप भी लगा।

क्या है प्रमोद तिवारी की बहु पुष्पा देवी का कहना

प्रमोद तिवारी की बहू पुष्पा देवी के अनुसार, 'आराधना मिश्रा कांग्रेस विधायक की भटनी में जनसभा थी। उसी का संचालन देखने जा रही थी, तभी इनके 100 लोगों से ज्यादा लोगों के मोटर साइकिल के काफिले ने मेरी गाड़ी को घेर लिया। इसके बाद फायरिंग करते हुए हमपर हमला कर दिया। किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।'

क्या है कहना बीजेपी कैंडिडेट नागेश सिंह का

रामपुर खास के बीजेपी कैंडिडेट नागेश सिंह का कहना है कि 'हम लोग सुबह 10 बजे मीटिंग में भटनी की तरफ जा रहे थे, तभी इनकी गाड़ी ने घेर लिया। हमारे समर्थकों को लाठी से मारा। इसमें 10 से ज्याद लोग घायल हुए हैं। साथ ही फायरिंग भी की गई। जवाब में हमारे सुरक्षा गार्ड ने भी फायरिंग की। इसमें 7-8 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। थोड़ी देर बाद प्रमोद तिवारी के दामाद अम्बिका और प्रमोद दोनों ने मिलकर पीटा। इसके बाद ही हम लोगों ने जाम लगया है। हमारी मांग है कि इनके वोटिंग बूथों पर बीसएफ सुरक्षा दी जाए।'

प्रतापगढ़ एसपी रोहन पी कन्ये के मुताबिक, दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

Next Story