TRENDING TAGS :
सपा घमासान पर बोले योगी आदित्यनाथ- झगड़े से साबित होता है, मंत्रीमंडल में थे गलत लोग
गोरखपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) परिवार में चल रहे घमासान के बीच बीजेपी ने सीएम अखिलेश यादव से सदन में बहुमत साबित करने की मांग की है। सपा के इस घमासान पर बीजेपी नजर बनाए हुए है। बीजेपी सपा पर हमले का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती। योगी आदित्यनाथ ने सीएम अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, 'इस झगड़े से ये सिद्ध होता है कि अखिलेश मंत्रीमंडल में गलत लोग थे। अगर ये बातें नहीं होती तो स्वाभाविक रूप से प्रदेश में इसी तरह से लूट-खसोट चलता रहता।'
'ये झगड़ा बताता है अखिलेश के साथ गलत लोग थे'
समाजवादी पार्टी परिवार में चल रहे घमासान पर बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'सपा का ये झगड़ा प्रदेश के 21 करोड़ जनता को पूरी तबाह कर रही है। सभी बातों के सामने आने से ये सिद्ध होता है कि अखिलेश के मंत्रीमंडल में गलत लोग थे। अगर ये बातें नहीं होती तो स्वाभाविक रूप से प्रदेश में इसी तरह से लूट-खसोट चलता रहता।'
सीएम को नहीं है विधायकों का समर्थन
इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार सीएम अखिलेश यादव को बहुमत विधायकों का समर्थन नहीं है लिहाजा उन्हें किसी भी महत्वपूर्ण फैसले से रोका जाना चाहिए। उन्होंने गवर्नर राम नाईक से आग्रह किया कि वो विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएं और सीएम से बहुमत साबित करने को कहें।
ये भी पढ़ें ...आजम खान बोले-दूरदर्शी लोगों को पता था कि यह दिन आएगा, एक आदमी ने पहुंचाया नुकसान
राज्य में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कि 'सपा परिवार में झगडे के कारण राज्य में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है। सरकार नाम की चीज नहीं रह गई है और पूरी सरकार मुलायम परिवार के आपसी झगडे में डूबी हुई है।'
केशव मौर्या ने कहा कि राज्य में संवैधानिक संकट के कारण जरूरत पड़ी तो वो गवर्नर से भी मिलेंगे ।
ये भी पढ़ें ...रीता बहुगुणा ने कहा-टूट के कगार पर है समाजवादी पार्टी, राबड़ी बोलीं-गलत हो रहा है