×

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा-लंगूर मालिक की हत्या साजिश, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

उन्होंने आरोप लगाया कि गार्ड किशनलाल ने जरूर कुछ ऐसा देख लिया था, जिससे ईवीएम में गड़बड़ी करने वाले लोगों ने उसका मुंह हमेशा के लिए बंद कर दिया। उन्होंने पूरी घटना की जांच किसी न्यायिक एजेंसी से कराए जाने के लिए कहा।

zafar
Published on: 17 Feb 2017 10:38 PM IST
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा-लंगूर मालिक की हत्या साजिश, चुनाव आयोग को लिखा पत्र
X

मेरठ: ईवीएम सुरक्षा के लिए कताई मिल में लगाई गई लंगूर मालिक की हत्या को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और शहर प्रत्याशी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने साजिश करार दिया। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जरूर कुछ लंगूर मालिक ने ऐसा देख लिया होगा, जिसके बाद उसका हमेशा के लिए मुंह बंद कर दिया गया।

क्या बोले बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

-गुरूवार को बंदरों के आतंक को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लंगूर समेत उसके ​मालिक किशन लाल को लगाया था।

-जिसके बाद उसकी लाश एक गटर में मिलने से सनसनी फैल गई थी।

-चुनाव लड रहे बीजेपी प्रत्याशियों और बीएसपी प्रत्याशियों ने रात भर जमकर हंगामा काटा था।

-उन्होंने आरोप लगाया था कि इतनी फोर्स के बीच में किशनलाल की कैसे मौत हो गई।

-इस दौरान उन्होंने परतापुर स्थित कताई मिल में रखी ईवीएम में छेडछाड का आरोप भी लगाया था।

-शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और शहर प्रत्याशी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने लंगूरों के मालिक की मौत को एक साजिश करार दिया है।

जांच की मांग

-उन्होंने पूरी घटना की जांच किसी न्यायिक एजेंसी से कराए जाने के लिए कहा।

-किशनलाल के परिजनों को पचास लाख का मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।

-इसी के साथ ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में मेरठ प्रशासन का दखल समाप्त कर सुरक्षा की सुदृढ व्यवस्था किए जाने की मांग की।

-कताई मिल परिसर में सभी विधानसभा सीटों के स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और एंट्री रजिस्टर की कॉपी सार्वजनिक किए जाने की मांग की।

-शव निर्वस्त्र मिलने पर प्रशासन का रूख स्पष्ट किए जाने की मांग करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार

-परतापुर स्थित कताई मिल में ईवीएम की मशीनों की सुरक्षा में तैनात लंगूरों के मालिक किशनलाल का शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

-सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में किशनलाल के शव का अंतिम संस्कार हुआ।

-परिजनों को सांत्वना देने के लिए भारी संख्या में भाजपा नेता सूरजकुंड पहुंचे।

-भाजपाइयों ने पुलिस से किशनलाल की मौत का खुलासा करने की मांग की।



zafar

zafar

Next Story