×

कुछ ऐसा चला मोदी का जादू, भगवा रंग में रंग गया होली का हर रंग

जीत के बाद बीजेपी में भगवा होली का सिलसिला जो शनिवार दोपहर के बाद शुरू हुआ था वो अभी भी चल रहा है ओर कल तक चलता रहेगा। जीत की खुमारी उतरने में संभवत कुछ वक्त लग जाए। बीजेपी मुख्यालय ही नहीं लोग सडकों पर भी जीत का जश्न मनाते नजर आए

zafar
Published on: 12 March 2017 6:43 PM IST
कुछ ऐसा चला मोदी का जादू, भगवा रंग में रंग गया होली का हर रंग
X

कुछ ऐसा चला मोदी का जादू, भगवा रंग में रंग गया होली का हर रंग Vinod Kapoor

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी सभा में बार बार कहा था कि 11 मार्च को दोपहर दो बजे के बाद जीत की होली खेली जाएगी। कितना आश्वस्त थे वो कि यूपी में बीजेपी ही जीतेगी। इतना आत्मविश्वास? संभवत: अन्य बीजेपी नेताओं में नहीं था इसीलिए वो ये तो कहते थे कि जीतेंगे लेकिन जीत ऐसी होगी इसकी कल्पना किसी को नहीं थी।

जारी है जश्न

जीत के बाद बीजेपी में भगवा होली का सिलसिला जो शनिवार दोपहर के बाद शुरू हुआ था वो अभी भी चल रहा है ओर कल तक चलता रहेगा। जीत की खुमारी उतरने में संभवत कुछ वक्त लग जाए।

बीजेपी मुख्यालय ही नहीं लोग सडकों पर भी जीत का जश्न मनाते नजर आए। बीजेपी समर्थक वाहनों से जा रहे लोगों को रोक कर उनका मुंह मीठा करा रहे थे।

बीजेपी के महासचिव विजय बहादुर पाठक कहते हैं सालों बाद ऐसी होली आई है। कुछ ऐसा ही बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता नंद किशोर यादव ने कहा जो चुनाव प्रबन्धन की कमान संभालने यहां आए थे और करीब एक महीना रूक कर प्रबन्धन देखते रहे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरह उनकी भी उम्मीद बीजेपी के 250 से 260 सीटें जीतने की थी।

प्रचंड बहुमत

बीजेपी के सभी जिला मुख्यालयों में कुछ ऐसा ही हाल है। लोग जश्न में डूबे हैं। मोदी का जो जलवा 2014 में कायम हुआ था वो अभी भी बना हुआ है। इस जलवे के आगे सुनामी, चक्रवात जैसे शब्द छोटे लगते हैं। बीजेपी ने तो कुछ सीटें ऐसी जीत लीं जो पिछले चार दशक से उसके खाते में थी ही नहीं।

लेकिन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के दफ्तर में सन्नाटा पसरा है। सपा दफ्तर में तो रोज बैठकी लगाने वाले नेता भी नजर नहीं आ रहे हैं। यही हाल कांग्रेस के मुख्य कार्यालय का है। रोज गुफ्तगू करने और राजनीतिक चर्चा करने वाले सोच और शोक में डूबे हैं। सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर बीजेपी को इतनी सीटें कैसे मिल गईं और कैसे इतना प्रचंड बहुमत मिल गया।

चल गया जादू

भाई अब तो मिल गया। आप अपने हार के कारण और पिछले किए काम की समीक्षा करते रहो और इसके लिए पूरे पांच साल का समय है।

जश्न में डूबे बीजेपी के लोग नए नए गाने भी बना रहे हैं उनमे एक है ..मोदी का जादू चल गया रे मेरे बांके बिहारी ..

आज भी सडकों पर ढोल-नगाडे बज रहे हैं और लोग नाच गा कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। ये सिलसिला जारी रहने वाला नहीं है। होली के बाद संभवत: ये नहीं दिखाई देगा लेकिन उसके बाद शुरू होगा असली इम्तहान, जिसमें चुनाव में किए वायदे याद दिलाए जाएंगे।



zafar

zafar

Next Story