×

सपा के गृहयुद्ध पर ओम माथुर बोले- प्रभु से प्रार्थना करता हूं उनका परिवार एकजुट हो जाए

aman
By aman
Published on: 19 Oct 2016 1:27 PM GMT
सपा के गृहयुद्ध पर ओम माथुर बोले- प्रभु से प्रार्थना करता हूं उनका परिवार एकजुट हो जाए
X

बाराबंकी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर बुधवार को बाराबंकी में थे। ओम माथुर ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के परिवार में मचे घमासान पर कहा कि 'प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि उनका परिवार एकजुट हो जाए।'

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने राशन कार्ड पर अखिलेश यादव की फोटो लगाए जाने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'यह बिलकुल गलत है। वह जान चुके हैं कि उनकी नाव डूबने वाली है। अब वो कोई भी जतन करें, सफल नहीं होंगे।'ये बातें ओम माथुर ने पत्रकारों से बातचीत में कही।

पार्लियामेंट्री बोर्ड लेगी सीएम के नाम पर फैसला

बीजेपी प्रभारी से जब सीएम प्रत्याशी घोषित करने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पार्लियामेंट्री बोर्ड आज बैठक बुला ले, हम नाम घोषित कर देंगे।' विनय कटियार के बयान पर ओम माथुर ने कहा कि उनकी बात कटियार से हो चुकी है उनका बयान मुख्यमंत्री की घोषणा के संदर्भ में था।

हमें विपक्ष की परवाह नहीं

बीजेपी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का चुनावी लाभ लेने के विपक्ष के आरोप पर ओम माथुर ने कहा, 'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। हम अपना काम करते रहेंगे। हमारे नेता ने बारह साल तक उनके गंभीर आरोप झेलकर काम किया है हमें उनकी परवाह नहीं है।' ओम माथुर ने कई मुद्दों पर इसी तरह बेबाकी से विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी।

सपा परिवार पर ली चुटकी

समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर जब ओम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'इस पर क्या बोलना मैं तो प्रभु से प्राथना करता हूं कि उनका परिवार एक हो जाए।'

ऐसे नहीं लगेगी नैया पर

ओम माथुर ने राशन कार्ड पर सीएम अखिलेश यादव की फोटो के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा, 'ये गलत है।अखिलेश को लग गया है कि उनकी नाव डूब रही है। ऐसे प्रयासों से पार्टी की नैया पर नहीं लगेगी।'

विनय कटियार की बात को संभाला

बीजेपी नेता विनय कटियार के राम मंदिर न बनवा कर 'लॉलीपॉप' वाले बयान पर ओम माथुर ने कहा, 'मेरी बात विनय जी से हो गई है उनका बयान मुख्यमंत्री की एक घोषणा के संदर्भ में था।'

अभी इंतजार कीजिए

रीता बहुगुणा जोशी के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि 'इंतज़ार करिए। पार्टी में जो भी आएगा उसका स्वागत है।'

लोकतांत्रिक तरीके से बने राम मंदिर

राम जन्मभूमि के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि 'राम हमारे आदर्श हैं। हम चाहते हैं कि अयोध्या में लोकतांत्रिक तरीके से राम मंदिर बने। चाहे कोर्ट के आदेश पर बने या फिर आपस में दोनों समाज मिल-बैठकर सहमति बनाए।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story