TRENDING TAGS :
राजनाथ बोले- जनता को ठगने के लिए अखिलेश ने खटिया सभा करने वाले नौजवान से गठजोड़ किया
मिर्जापुर: यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों के चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत सोमवार (27 फरवरी) को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मिर्जापुर में थे। यहां उन्होंने कहा, 'मत भूलें यूपी राजनीति की दशा और दिशा तय करती है।'
राजनाथ सिंह बोले, हमने दुनिया को संदेश दिया कि भारत कमजोर राष्ट्र नहीं है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज बढ़ने वाली है। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार दिन-रात काम कर रही है। जो भरोसा यूपी वालों ने मोदी पर जताया था, उनकी सरकार उसे बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रही है।
अब यूपी सरकार हिसाब दे
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, 'आपदा के समय केंद्र सरकार ने यूपी को काफी मदद की। केंद्र ने मदद के तौर पर काफी पैसा दिया। अब समय आ गया है कि अखिलेश यादव की सरकार उन पैसों का हिसाब दे।'
बिजली भले न आए लेकिन बिल जरूर आता है
प्रदेश में बिजली की ख़राब हालत पर राजनाथ ने कहा, 'यहां लोगों को बिजली नहीं मिलती है लेकिन बिल जरूर आ जाता है। सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बोलते हुए कहा, यूपी की जनता को ठगने के लिए दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया है। अखिलेश ने 'खटिया सभा' कर रहे नौजवान से समझौता किया है। सोचिये जिसने चुनाव से पहले ही खटिया पकड़ ली वो चुनाव क्या लडेगा।'
राजनाथ सिंह ने आगे कहा,