TRENDING TAGS :
बीजेपी नेता विनोद सोनकर बोले- बूढ़े, लाचार और बेबस हैं मुलायम, बेटा अखिलेश नहीं संस्कारी
झांसी: बीजेपी ने शुक्रवार, 20 जनवरी को स्वाभिमान रैली आयोजित की। इसमें बीजेपी के एससी/एसटी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को बूढ़ा, लाचार और बेबस बताया। विनोद सोनकर ने कहा कि उनका बेटा अखिलेश यादव अब संस्कारी नहीं रह गया है। वो सिर्फ अब अपने मन की करता है। 2017 के चुनाव में उसे अब यूपी की जनता ही समझाएगी।
गठबंधन पर क्या बोले सोनकर ?
समाजवादी पार्टी के कांग्रेस से गठबंधन पर विनोद सोनकर ने कहा कि सीएम अखिलेश यूपी में हार के डर से कांग्रेस से हाथ मिलाना चाहते हैं। अगर अखिलेश ने अपने कार्यकाल में काम किया होता तो आज ऑक्सीजन पर चल रही कांग्रेस के सामने हाथ न फैलाना पड़ता। कांग्रेस के घोटालों को जनता कभी नहीं भूल पाएगी। अच्छा है दोनों का गठबंधन हो जाए और जनता समझ जाए कि दो चोर इकट्ठा हो गए हैं।
और क्या बोले विनोद सोनकर ?
-बीजेपी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अनुसूचित समाज के महापुरुषों का सम्मान कहीं हुआ है तो वह भाजपा में हुआ है।
-इस रैली के माध्यम से वो बताना चाहते हैं कि अनुसूचित समाज के महापुरुषों का सम्मान के लिए पीएम मोदी पिछले ढाई साल में काफी काम किया है।
-उसके आधार पर अनुसूचित समाज के लोग वोट देकर बीजेपी को ही जिताएं। इस बार यूपी में बीजेपी की ही सरकार बनेगी।