×

यूपी चुनाव: वोट डालने के बाद योगी ने कहा- यूपी में सुशासन का दौर आएगा

sujeetkumar
Published on: 4 March 2017 5:22 AM GMT
यूपी चुनाव: वोट डालने के बाद योगी ने कहा- यूपी में सुशासन का दौर आएगा
X

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के छठे चरण की वोटिंग शनिवार (04 मार्च) को सुबह 07 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 05 बजे तक चलेगी। भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी झुलेलाल मंदिर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

9 सीटो पर 127 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे

-गोरखपुर में विधानसभा की 9 सीटों पर 127 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है।

-जिनके भाग्य का फैसला 34,32,793 मतदाता करेंगे जिसमें 19,02599 पुरुष, 15,29,986 महिला, 208 थर्ड जेंडर , 55933 युवा मतदाता 14,599 दिव्यांग हैं।

-इसके लिए 3705 बूथ,2034 मतदान केंद बनाए गए है।

-13820 मतदान कर्मी मतदान को सम्पन कराएंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कहा योगी आदित्यनाथ ने ...

-शनिवार की सुबह 7 बजे योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि जातिगत आधार पर सपा बसपा ने समाज को बांटा है। जिससे जनता अब ऊब चुकी है।

-वह यूपी में बीजेपी की सरकार चाहती है।

-बीजेपी प्रदेश में विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।

-दोनों पार्टियों ने विकास के नाम पर जनता को लूटा है ।

-यूपी में सुशासन का दौर आएगा।

-लोग भारी मात्रा में पोलिंग बूथ जाकर वोटिंग कर रहे है।

-गोरखपुर विधान सभा की सभी 9 सीट बीजेपी जीतेगी।

-ढाई वर्षो में जो बीजेपी ने विकास का कार्य किया है।

-गोरखपुर की प्रथम महिला नागरिक मेयर सत्य पांडे ने भी अपने मताधिकार इस्तेमाल किया।

-उन्होंने कहा की बीजेपी पूर्ण बहुमत में सरकार बनाने जा रही है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें 106 वर्षीय बुजुर्ग ने भी अपने मत का प्रयोग किया ...

-युवाओं के साथ बुजुर्ग भी अपने मत का प्रयोग कर रहे है।

-गोरखपुर के गोला क्षेत्र के 106 वर्षीय कासिम अली ने भी अपने मत का प्रयोग किया।

-वहीं 95 वर्षीय बुजुर्ग को उनके पोतो ने भी बूथ पर ले जाकर वोट डलवाया।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story