TRENDING TAGS :
MLA,MP और मंत्री रह चुके हैं यह BJP विधायक, आज भी काटते हैं चारा, पिलाते हैं जानवरों को पानी
बाराबंकी: आज कल जहां गांव में ग्राम प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद ही लोगों के रुतबे बदल जाते हैं। लोग लक्जरी गाड़ियों, शानदार मकान और असलहों को अपना स्टेटस सिम्बल मानने लगते हैं। तो वहीं कुछ ऐसे भी नेता हैं, जो खुद में ईमानदारी की जीती-जागती मिसाल हैं। ऐसे ही हैं यूपी के बाराबंकी जिले के भाजपा के नवनिर्वाचित एक एमएलए बैजनाथ रावत, जो पूर्व में विधायक सांसद और सूबे के ऊर्जा राज्यमंत्री जैसे ऊंचे ओहदों पर पदासीन रह चुके हैं। लेकिन इनकी सादगी और ईमानदारी का पूरा जिला कायल है।
मशहूर हैं इनकी सादगी के किस्से
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित है हैदरगढ़ विधानसभा। ये वही विधानसभा है, जिस विधानसभा से यूपी के मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह निर्वाचित होकर लखनऊ विधानसभा पहुंचे थे। उसके 14 वर्षों बाद भाजपा के लिए वनवास काट रहे हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र ने इस बार एक ईमानदार नेता बैजनाथ रावत को भारी बहुमत से जिताकर हैदरगढ़ का विधायक बनाया है। बैजनाथ रावत हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भूलभुलैया गांव के ही मूल निवासी भी हैं, जिन्होंने सपा से दो बार के विधायक रहे राममगन रावत को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है। बीजेपी के इस विधायक की सादगी और ईमानदारी के किस्से जिले भर में मशहूर हैं।
बैजनाथ रावत का कहना है कि ये सब काम ही हमारी जिंदगी है ईमानदारी का एक अपना ही मजा है। कभी ऐश-ओ-आराम के बारे में नहीं सोचा। हम सभी की इज्जत करते हैं और सारे लोग हमारी इज्जत करते हैं। हमें सम्मान देते हैं और उन्होंने ही हमें 18 साल के बाद फिर हैदरगढ़ से जिताकर भेजा है। हमपर भरोसा जताया है। उनका भरोसा हम कभी टूटने नहीं देंगे। क्षेत्र के विकास के लिए जो भी बन पड़ेगा, उसे हर हाल में पूरा करेंगे।