TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चुनावी राजनीति छोड़ने से पहले काशी के दादा बोले- मेरी BJP से नाराजगी तो बस एक नाटक था

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दक्षिण सीट से सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं जनता से अपील करूंगा की वह कमल के निशान पर वोट देकर पीएम मोदी के हाथों के सशक्त करें और भारत को आगे बढ़ाने में मदद करें।

sujeetkumar
Published on: 8 March 2017 1:52 PM IST
चुनावी राजनीति छोड़ने से पहले काशी के दादा बोले- मेरी BJP से नाराजगी तो बस एक नाटक था
X

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दक्षिण सीट से सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं जनता से अपील करूंगा की वह कमल के निशान पर वोट देकर पीएम मोदी के हाथों को सशक्त करें और भारत को आगे बढ़ाने में मदद करें। उनसे जब बीजेपी से नाराजगी की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मेरी कभी नाराजगी थी, लेकिन अब खत्म हो चुकी है, पहले मैं नाराजगी का नाटक कर रहा था।

दादा के नाम से मशहूर श्यामदेव राय चौधरी ने चुनावी राजनीति छोड़ने का भी ऐलान किया है। उनके इस फैसले का मुख्य कारण इस बार बीजेपी से टिकट ना मिलना भी हो सकता है।

बीजेपी के लिए प्रचार- प्रसार करूंगा

-मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं वह जनता के आशीर्वाद से हूं।

-मेरी एमएलसी बनने की कोई इच्छा नहीं है।

-पार्टी ने जो दिया है वह मैंने लिया है।

-अब मैं सेवक के रूप में पार्टी के लिए काम करूंगा।

-श्यामदेव राय चौधरी को इस बार दक्षिण वाराणसी सीट से टिकट नहीं दिया गया है।

-उनकी जगह नीलकंठ तिवारी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

-नीलकंठ को जिताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई नीलकंठ याद नहीं है।

-यहां मुझे सिर्फ कमल का निशाना और पीएम मोदी याद हैं।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story