TRENDING TAGS :
महंत आदित्यनाथ ने कांग्रेस को बताया मरा हुआ सांप, कहा- सपा घूम रही है गले में डालकर
चुनावी रन में एक के बाद एक सभी पार्टियों के प्रत्याशी प्रचार प्रसार कर अपना वोट बैंक भरने की तैयारी में हैं। यूपी के शाहजहांपुर में गुरुवार को योगी आदित्य नाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया।
पीलीभीत/ शाहजहांपुर: महंत आदित्यनाथ ने गुरुवार को पीलीभीत में एक बार फिर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को मरा हुआ सांप बताया और कहा कि सपा इस मरे हुए सांप को गले में डालकर घूम रही है।
वहीं, शाहजहांपुर में भी गुरुवार को महंत आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। उनको सुनने के लिए वहां भारी भीड़ इकट्ठा थी।जनसभा में महंत योगी आदित्यनाथ करीब एक घंटे पहुंचे।जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान योगी आदित्य नाथ ने सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
क्या बोले योगी आदित्यनाथ
-जलालाबाद विधानसभा प्रत्याशी मनोज कश्यप ने सभा में योगी आदित्य नाथ को त्रिशूल भेंट किया।
-इस दौरान योगी आदित्य नाथ ने सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
-उन्होंने कहा- पिछले 14 सालों मे प्रदेश को सपा और बसपा ने मिलकर लूट लिया है।
-मायावती ने मुख्तार अंसारी से गठबंधन कर के ये साबित कर दिया है कि कौन दबंग है। कांग्रेस ने तो पूरे प्रदेश को लूट ही लिया है।
-आगे उन्होंने कहा- सपा बसपा दोनो पार्टियों के मुखिया पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है।
आगे की स्लाइड में देखें और क्या बोले महंत...
-बीजेपी सरकार अगर प्रदेश मे बनी तो एंटी रोमियों स्कायट बनाएंगे।अगर एंटी रोमियों स्कायट बनी होती तो मुजफ्फरनगर दंगे न होते और बरेली मे भी बवाल न होता ।
-प्रदेश मे पुलिस मे डेढ़ लाख पद खाली है और शिक्षिकाओं के ढाई लाख पद खाली है।
-प्रदेश सरकार जब नौकरी निकालती है तो हाईकोर्ट उस पर रोक क्यों लगा देती है। इससे साफ जाहिर है कि प्रदेश की सरकार कुछ न कुछ कमी कर देती है।
-प्रदेश सरकार निकम्मी, निट्ठल्ली है। अखिलेश यादव कहते हैं कि उनका कराया गया विकास बोलता है। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा विकास कराया है अखिलेश ने जो बोलता भी है।
- आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अगर बीजेपी सरकार बनी तो गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाएगा और प्रदेश की जनता की पूरी सुरक्षा की जाएगी।