×

अमित शाह ने कहा- यूपी में बीजेपी आई तो बंद होंगे कत्लखाने, बहेंगी दूध की नदियां

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 15 साल से बुआ-बतीजे की सरकार रही है, न बुआ विकास कर पाई न भतीजा। उन्होंने कहा कि यह अखिलेश सरकार का काम नहीं कारनामा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मंत्री गायत्री पर एफआईआर दर्ज हुई।

zafar
Published on: 24 Feb 2017 6:01 PM IST
अमित शाह ने कहा- यूपी में बीजेपी आई तो बंद होंगे कत्लखाने, बहेंगी दूध की नदियां
X

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि है सत्ता संभालते ही बीजेपी राज्य के सभी बूचड़खाने बंद करा देगी। गोरखपुर में एक जनसभा में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद यूपी में दूध की नदियां बहेंगी।

न सपा-न बसपा

-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 15 साल से बुआ-भतीजे की सरकार रही है, न बुआ विकास कर पाई न भतीजा।

-उन्होंने कहा कि यह अखिलेश सरकार का काम नहीं कारनामा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मंत्री गायत्री पर एफआईआर दर्ज हुई।

-अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी भाजपा सरकार के ढाई साल का हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के साठ साल का हिसाब नहीं दे रहे हैं।

-उन्होंने कहा कि अखिलेश कहते हैं हम सुधर गये, लेकिन आजम खान, चाचा शिवपाल और अतीक अहमद सपा में ही हैं, तो क्या बदल गया।

-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी में कोई गुंडा नहीं है।

-अमित शाह ने वादा किया कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 40 नई डेयरियां खोली जाएंगी।

-बीजेपी सरकार 2 साल में 2 करोड़ गरीब माताओं के घर गैस का चूल्हा पहुंचाएगी।



zafar

zafar

Next Story