×

अमित शाह ने कहा- हत्या-बलात्कार मामलों में UP नंबर वन, नहीं कर सका कोई विकास

priyankajoshi
Published on: 23 Feb 2017 7:29 PM IST
अमित शाह ने कहा- हत्या-बलात्कार मामलों में UP नंबर वन, नहीं कर सका कोई विकास
X

कुशीनगर/देवरिया : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जिले के खड्डा और कुशीनगर की चुनावी जनसभाओं में अपने निशाने पर सपा और बसपा को रखा। अमित शाह पहले खड्डा में पार्टी प्रत्याशी जटाशंकर त्रिपाठी और फिर कुशीनगर में पार्टी प्रत्याशी रजनीकांत मणि के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

वहीं दूसरी ओर अमित शाह ने एक अन्य रैली देवरिया में की। यहां भी उनके निशाने पर लगातार समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ही रही।

क्या कहा अमित शाह ने?

-शाह ने कहा, यूपी को बीते 15 सालों में सपा और बसपा की सरकार ने बर्बाद किया है।

-अगर इस राज्य को विकास के पथ पर ले जाना है, तो कमल के फूल को खिलाना होगा।

-उन्होंने कहा, इतने बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री (सीएम) अखिलेश यादव कहते हैं कि यहां काम बोलता है। वास्तविकता यह है कि यहां कोई काम हुआ ही नहीं। हां, एक बात अवश्य है कि हत्या के मामले में यह राज्य देश में एक नंबर पर है।

-वहीं महिला अपराध के मामले में यह दूसरे नंबर पर है।

-यहां आज महिलाएं व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं ।

बढ़ी बलात्कार की घटना

-शाह ने एक आंकड़ा रखते हुए कहा, 'प्रदेश में हर रोज 23 बलात्कार की घटना हो रही हैं।'

-चुटकी लेते हुए शाह ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति पर बलात्कार का अभियोग दर्ज हुआ है और सीएम उनका प्रचार करने जाते हैं, ये चुल्लू भर पानी में डूब मरने वाली बात है।

-उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिये जो धनराशि केन्द्र सरकार द्वारा भेजी जाती थी। उसका उपयोग यहां ठीक ढंग से सपा सरकार नहीं कर सकी।

-इस कारण यह राज्य विकास की गति में देश के अन्य राज्यों से काफी पिछड़ गया है।

विकास में है काफी पीछे

-उन्होंने कहा कि देश के बाकी राज्यों में जहां भाजपा की सरकारें है अगर उन राज्यों से यूपी की तुलना किया जाए तो यह राज्य विकास के मामले में काफी पीछे हैं।

-केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि बहुत सारे किसानों को इसका फायदा नही मिला क्योंकि अखिलेश सरकार ने उसका प्रीमियम ही जमा नही किया। जमा भी इसलिए नही किया कि उसका कमीशन चाचा लेगा या भतीजा यही समय से तय नहीं हो पाया ।

जनता के समक्ष पूर्ण बहुमत की बात कहीं

-उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि यूपी के विकास के लिये यहां भाजपा की सरकार जरूरी है। -जिस तरह से सूबे की जनता ने लोकसभा के चुनाव में 80 सीटों में 73 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई थी,वहीं कारनामा एक बार फिर से दोहराने की जरूरत है।

-शाह ने जनता से कहा कि अगर भाजपा की सरकार यूपी में बनती है तो सबसे पहले एक अध्यादेश लाकर कत्लखानों को बन्द कराया जाएगा।

-उसी दिन वर्ग 3 और 4 की भर्तियों से साक्षात्कार खत्म किया जाएगा।

-सरकार पूर्ण बहुमत की बनवाने की बात जनता के सामने रखते हुए शाह ने कहा कि राज्य में विकास के लिये केंद्र के एक इंजन से काम नहीं चलने वाला है, यहां डबल इंजन की जरूरत है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story