×

केशव मौर्या बोले-धोखेबाज मुख्यमंत्री हैं अखिलेश, नोटबंदी के बाद पतला हो गया है हाथी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुआ का हाथी नोट खा खाकर कुछ ज्यादा ही मोटा हो गया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 1000 और 500 के नोट बंद किए, तो बुआ का हाथी सिकुड़ कर भैंस के बच्चे के बराबर हो गया। अब तो इस हाथी के लिए चलना भी मुश्किल होगा गया है।

zafar
Published on: 1 Dec 2016 4:56 PM IST
केशव मौर्या बोले-धोखेबाज मुख्यमंत्री हैं अखिलेश, नोटबंदी के बाद पतला हो गया है हाथी
X

keshav

शाहजहांपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फर्जी और धोखेबाज मुख्यमंत्री बताया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुआ का हाथी मोटा गया था, लेकिन नोटबंदी के बाद पतला हो गया है। केशव प्रसाद मौर्य शाहजहांपुर में एक युवा सम्मेलन में बोल रहे थे।

सपा-बसपा पर हमला

-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मंच पर पहुंचते ही माइक संभाल लिया और अखिलेश यादव को विज्ञापन वाला मुख्यमंत्री बताया।

-उन्होंने लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन को भी नौटंकी बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश का विकास नहीं होगा।

-केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जो काम 2007 में बुआ मायावती ने किया था, वही काम आज भतीजा अखिलेश यादव कर रहा है।

-उन्होंने कहा कि सपा और बसपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। एक नाग है, तो दूसरा नागनाथ का काम कर रहा है।

-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जबसे प्रदेश में सपा सरकार बनी है, तभी से फर्जी मुकदमे दर्ज करने का दौर शुरू हो गया।

-इस सरकार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और गरीब जनता पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं।

-केशव प्रसाद मौर्या ने चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुन लें, भाजपा की सरकार बनते ही असली मुकदमे दर्ज किए जाएंगे और सपाई जेल में होंगे।

-उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता साइकिल के इतने टुकड़े करेगी कि साइकिल दोबारा नहीं खड़ी होगी और खत्म हो जाएगी।

नोटबंदी और हाथी

-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुआ का हाथी नोट खा खाकर कुछ ज्यादा ही मोटा हो गया था।

-लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 1000 और 500 के नोट बंद किए, तो बुआ का हाथी सिकुड़ कर भैंस के बच्चे के बराबर हो गया।

-उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो इस हाथी के लिए चलना भी मुश्किल होगा गया है।

-केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अब जनता सपा और बसपा मुक्त प्रदेश चाहती है।

-अभी प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है। लेकिन जब बीजेपी सरकार बनेगी तब थानों में गुंडे नही बैंठेगे। थाने में गरीब को इंसाफ मिलेगा।

-सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचीं केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री कृष्णा राज ने कहा कि सपा में चाचा-भतीजे का झगड़ा सिर्फ नोटों को लेकर था।

-उन्होंने कहा कि जबसे नोटबंदी हूई है, तब से सपा में चाचा-भतीजे का झगड़ा भी खत्म हो गया है।

-इससे पहले सम्मेलन में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद मौर्य का गर्मजोशी से स्वागत किया।

-केशव मौर्या ने जनता से हाथ उठवा कर नोटबंदी पर राय भी मांगी। इसके बाद वह मैनपुरी के लिए रवाना हो गए।

आगे स्लाइड्स में देखिए बीजेपी सम्मेलन के कुछ और फोटोज...

केशव मौर्या बोले-धोखेबाज मुख्यमंत्री हैं अखिलेश, नोटबंदी के बाद पतला हो गया है हाथी

केशव मौर्या बोले-धोखेबाज मुख्यमंत्री हैं अखिलेश, नोटबंदी के बाद पतला हो गया है हाथी

केशव मौर्या बोले-धोखेबाज मुख्यमंत्री हैं अखिलेश, नोटबंदी के बाद पतला हो गया है हाथी

केशव मौर्या बोले-धोखेबाज मुख्यमंत्री हैं अखिलेश, नोटबंदी के बाद पतला हो गया है हाथी

केशव मौर्या बोले-धोखेबाज मुख्यमंत्री हैं अखिलेश, नोटबंदी के बाद पतला हो गया है हाथी

केशव मौर्या बोले-धोखेबाज मुख्यमंत्री हैं अखिलेश, नोटबंदी के बाद पतला हो गया है हाथी

zafar

zafar

Next Story