TRENDING TAGS :
UP ELECTION: पांचवें चरण में BSP के 45% तो BJP के 41% कैंडिडेट्स पर दर्ज हैं क्रिमिनल केस
लखनऊ : चुनाव के पांचवे चरण में 612 कैंडिडेट्स में से 117 ने अपने पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। नौ प्रत्याशियों पर हत्या और 24 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास के मुकदमें दर्ज हैं। चार प्रत्याशी अपहरण और रंगदारी के आरोप हैं। भारतीय जनती पार्टी (बीजेपी) के 51 कैंडिडेट में से 21 यानि 41% पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कई फीसदी प्रत्याशियों पर हैं आपराधिक मामले
-बसपा के 51 कैंडिडेट्स में से 23 यानि 45% फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
-रालोद के 30 में से 8 (27%) कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन पर आपराधिक केस हैं।
-220 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 19 यानि 9% फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
-22 निर्वाचन क्षेत्रों में तीन या इससे अधिक ऐसे कैंडिडेट हैं। जिन पर आपराधिक केस हैं।
-सपा के 42 में से 17 (41%)
कांग्रेस के 14 में से 3 (21%)
612 प्रत्याशियों में से 168 यानि 27% करोड़पति
-220 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 14 यानि 6 प्रतिशत कैंडिडेट पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
-बसपा के 51 में से 43 यानि 84%
-बीजेपी के 51 में से 38 यानि 75%
-सपा के 42 में से 32 यानि 76%
-कांग्रेस के 14 में से 7 यानि 50%
-रालोद के 30 में से 9 यानि 30%