×

BJP कार्यकर्ताओं ने किया अपने ही उम्मीदवार का विरोध, शहर पहुंचने पर दिखाये काले झंडे

सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने काफिले के साथ शहर की तरफ जा रहे थे तभी बॉबी सिंह के समर्थक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोक लिया। कार्यकर्ता काले झंडे लेकर सिद्धार्थ नाथ सिंह की गाडी के सामने आ गए और झंडे उनकी गाड़ी पर फेंकने लगे।

zafar
Published on: 24 Jan 2017 11:04 AM IST
BJP कार्यकर्ताओं ने किया अपने ही उम्मीदवार का विरोध, शहर पहुंचने पर दिखाये काले झंडे
X

BJP कार्यकर्ताओं ने किया अपने ही उम्मीदवार का विरोध, शहर पहुंचने पर दिखाये काले झंडे

इलाहाबाद: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इलाहाबाद में शहर पक्षिमी के उम्मीदवार सिद्धार्थ नाथ सिंह के शहर आगमन पर जमकर हंगामा हुआ। पार्टी के टिकट दावेदार बॉबी सिंह के समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर काले झंडे फेंके और रास्ता रोक कर जम कर नारेबाजी की। दरअसल शहर पक्षिमी से बॉबी सिंह टिकट के दावेदार थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने उनका टिकट काट कर सिद्धार्थ नाथ सिंह को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया।

पार्टी उम्मीदवार को दिखाये काले झंडे

-उम्मीदवार घोषित होने के बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह सोमवार रात फ्लाइट से इलाहबाद पहुंचे।

-सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने काफिले के साथ शहर की तरफ जा रहे थे तभी बॉबी सिंह के समर्थक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोक लिया।

-कार्यकर्ता काले झंडे लेकर सिद्धार्थ नाथ सिंह की गाडी के सामने आ गए और झंडे उनकी गाड़ी पर फेंकने लगे।

-इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ जमकर हंगामा काटा।

-पुलिस की मौजूदगी में यह हंगामा करीब 20 मिनट तक चलता रहा और उनका काफिला बीच सड़क पर रुका रहा।

-पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा लेकिन लोग सिद्धार्थ नाथ की गाडी को रोके रहे।

-बाद में किसी तरह पुलिस लोगों को सड़क से हटाने में सफल हुई।

खत्म होगा गुंडाराज

-इलाहाबाद पहुंचे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बाद में सपा और बसपा को गुंडा राज का प्रतीक बताया।

-उन्होंने कहा कि अब तक शहर पश्चिमी सीट को बाहुबली अतीक अहमद, सपा के गुण्डाराज और बसपा के भ्रष्टाचार के लिये जाना जाता था।

-लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुझे यह कहकर भेजा है कि जाइये और इस सीट पर लगे दाग धो दीजिये।

-उन्होंने कहा कि अब इस सीट पर वो पहचान बनेगी जो लाल बहादुर शस्त्री की थी।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

BJP कार्यकर्ताओं ने किया अपने ही उम्मीदवार का विरोध, शहर पहुंचने पर दिखाये काले झंडे

BJP कार्यकर्ताओं ने किया अपने ही उम्मीदवार का विरोध, शहर पहुंचने पर दिखाये काले झंडे

BJP कार्यकर्ताओं ने किया अपने ही उम्मीदवार का विरोध, शहर पहुंचने पर दिखाये काले झंडे

BJP कार्यकर्ताओं ने किया अपने ही उम्मीदवार का विरोध, शहर पहुंचने पर दिखाये काले झंडे

zafar

zafar

Next Story