TRENDING TAGS :
बसपा के 250 कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल, कहा- इस पार्टी में सिख समुदाय का कोई महत्व नहीं
कानपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उपाध्यक्ष अमनदीप के नेतृत्व में 250 कार्यकर्ता बसपा की सदस्यता छोड़ कांग्रेस शामिल हो गए। तिलक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। जहां सभी ने कांग्रेस का प्रचार करने की शपथ ली।
बसपा पर बरसे अमनदीप
बसपा के उपाध्यक्ष रहे अमनदीप ने कहा कि बसपा में सिख समुदाय के कार्यकर्ता का कोई महत्व नहीं है। उनको बड़ी हीन भावना से देखा जाता है। यह पार्टी पूरी तरह से पूंजीपतियों की पार्टी है। इसी वजह से मैंने और मेरे साथ ही बड़ी संख्या में कार्यक्रताओं ने बसपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी में किसी भी समुदाय के कार्यकर्ता का आर्थिक और मानसिक रूप से शोषण किया जाता है। मेरे साथ बूथ और वार्ड के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने ने बताया कि वह लोक सभा चुनाव में बसपा के प्रभारी भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें...राहुल-अखिलेश की संयुक्त रैली, कहा- देश में फिर कंपनी राज लाना चाहते हैं पीएम मोदी
क्या कहा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने ?
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से प्रभावित होकर सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। जो कांग्रेस के हाथ को मजबूत करेंगे।
यह भी पढ़ें...VIDEO: राजबब्बर ने किया ‘उंगली’ का गुणगान, कहा- सोच-समझ कर इस्तेमाल करना, मेले में पिटवा भी देती है
आगे की स्लाइड में देखें कुछ और फोटोज ...