×

संभल में बसपा प्रत्याशी को ट्रक से रौंदने की कोशिश, बचाने में दो समर्थक घायल, हालत गंभीर

aman
By aman
Published on: 12 Feb 2017 8:36 PM IST
संभल में बसपा प्रत्याशी को ट्रक से रौंदने की कोशिश, बचाने में दो समर्थक घायल, हालत गंभीर
X

संभल: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व मंत्री और असमोली विधानसभा के प्रत्याशी अकिलउर्रहमान खां पर रविवार (12 फ़रवरी) को ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। उन्हें बचाने के चक्कर में उनके दो समर्थक ट्रक के नीचे आ गए। दोनों गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती हैं।

असमोली विधानसभा सीट से प्रत्याशी अकिलउर्रहमान खां रविवार को संभल-बहजोई मार्ग पर मुजफ्फरपुर के पास जनसंपर्क कर रहे थे। सड़क के निकट ही उनकी जनसभा समाप्त हुई थी। जनसभा के बाद पूर्व मंत्री और उनके समर्थक रवाना हो रहे थे। अकिलउर्रहमान के समर्थकों ने बताया कि ठीक उसी वक़्त बिसौली की तरफ से सीमेंट उताकर आ रहे ट्रक चालक ने पूर्व मंत्री पर ट्रक चढाने की कोशिश की।

दो समर्थक आए ट्रक की चपेट में

घटना के वक्त अकिलउर्रहमान खां को उनके समर्थकों ने कंधे पर उठा रखा था। ट्रक जैसे ही करीब आया और ट्रक चालक के इरादे सही नहीं लगे, समर्थकों ने मंत्री को उछालकर दूसरी ओर गिरा दिया। जिससे अकिलउर्रहमान खां ट्रक की चपेट में आने से तो बच गए लेकिन उनके दो समर्थक ट्रक की चपेट में आ गए।

ये हैं घायल युवक

युवकों का नाम अकिल पुत्र अतीक और नदीम पुत्र कौसर है। आनन-फानन में इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों युवकों की हालात गंभीर बताई जा रही है। पूर्व मंत्री के समर्थकों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और ट्रक सहित चालक को पकड़ लिया। पूर्व मंत्री ने पुलिस में तहरीर दे दी है।

ये विरोधियों की साजिश है

इस पूरे मामले पर अकिलउर्रहमान खां का कहना है कि ये विरोधियों की साजिश है। उन्होंने मेरी जान लेने की कोशिश की। ट्रक चालक संभल के मोहल्ला दीपासराय का रहने वाला है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story