बसपा प्रत्याशी ने ईवीएम के साथ लिया फोटो, पुलिस में मामला दर्ज, कार्रवाई शुरू

आचार संहिता के तहत बूथ के अंदर फोटो लेना प्रतिबंधित है और इसे मतदान में बाधा माना गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर वोटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान है।

zafar
Published on: 12 Feb 2017 9:51 AM GMT
बसपा प्रत्याशी ने ईवीएम के साथ लिया फोटो, पुलिस में मामला दर्ज, कार्रवाई शुरू
X

मथुरा: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डाले गए एक फोटो ने मथुरा से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को मुसीबत में डाल दिया। बसपा प्रत्याशी योगेश द्विवेदी ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए ईवीएम के साथ फोटो ली थी। इस मामले में प्रत्याशी के खिलाफ वृन्दावन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

फोटो बना मुसीबत

-मथुरा-वृंदावन विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी योगेश द्विवेदी ने बूथ नंबर 31 पर मतदान किया था।

-मतदान के दौरान योगेश ने ईवीएम के साथ अपनी फोटो खिंचवाई थी।

-यही नहीं, प्रत्याशी योगेश ने ईवीएम सर्किल में मौजूद अपनी पत्नी का भी फोटो खिचवाया था और उस समय वह भी बूथ में मौजूद थे।

-योगेश द्विवेदी ने ये फोटो फेसबुक पर पोस्ट किये थे।

-आचार संहिता के तहत बूथ के अंदर फोटो लेना प्रतिबंधित है और इसे मतदान में बाधा माना गया है।

-नियमों का उल्लंघन करने पर वोटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान है।

कार्रवाई

-इस फोटो पर रिटर्निंग ऑफिसर चांदनी सिंह ने संज्ञान लिया और उसके बाद प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई।

-प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मतदानकर्मियों से पूछताछ होगी।

-अगर मतदानकर्मियों पर लापरवाही का आरोप साबित होता है, तो उन पर भी कार्रवाई होगी।

-प्रत्याशी पर कार्रवाई के बाद चुनाव और मतदान के दौरान फोटो और सेल्फी लेने वालों में हड़कंप मच गया है।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

बसपा प्रत्याशी ने ईवीएम के साथ लिया फोटो, पुलिस में मामला दर्ज, कार्रवाई शुरू

zafar

zafar

Next Story