TRENDING TAGS :
BSP प्रत्याशी रिजवान अली ने कराया नामांकन, सुरक्षा का एजेंडा लेकर जाएंगे जनता के बीच
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो चुका है। इसी के चलते शनिवार को ददरौल विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी रिजवान अली उर्फ भोले मियां ने अपना नामांकन करवाया। उनके साथ प्रस्तावक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यपाल मौर्या, प्रत्याशी के वकील अहमद दराज, जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह और जोन कोऑर्डिनेटर दिनेश सिंह मौजूद रहे। प्रत्याशी रिजवान अली की माने तो वह बीएसपी की पिछली सरकार में जो काम करने को रह गए थे। उन्हें वह इस बार पूरा करेंगे।
प्रदेश में दूसरे चरण का नामांकन शुरू
प्रदेश में दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो चुका है, जिसका आज दूसरा दिन है। इसी के चलते शनिवार को शाहजहांपुर की 136 ददरौल विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी रिजवान अली ने नामांकन करवाया। उनके साथ उनके समर्थक भी कलेक्ट्रेट परिसर जने को कोशिश का लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते सभी परिसर के बाहर रोक दिया गया।
सर्व समाज की सुरक्षा का एजेंडा लेकर जनता के बीच जाएंगे
उसके बाद परिसर के अंदर रिजवान अली प्रस्तावक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यपाल मौर्या, प्रत्याशी के वकील अहमद दराज, जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह, और जोन कोऑर्डिनेटर दिनेश सिंह प्रत्याशी रिजवान अली के साथ नामांकन कक्ष नबर 14 मे उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के सामने अपना पर्चा दाखिल किया। प्रत्याशी रिजवान अली की माने तो वह सर्व समाज की सुरक्षा का एजेंडा लेकर जनता के बीच जाएंगे।
रिजवान अली के मुताबिक
इस बार वह जनता के बीच सर्व समाज की सुरक्षा का मुद्दा लेकर जाएंगे। सपा सरकार में कानून व्यवस्था बिलकुल चौपट हो चुकी है। जिससे उम्होंने निजाज दिलाने को कहा। पांचवी बार जनता मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहती है। बीएसपी प्रत्याशी रिजवान अली पिछले विधानसभा चुनाव में इसी विधानसभा से दूसरे नंबर पर आए थे। सपा से प्रत्याशी राम मेरी सिंह वर्मा ने बीएसपी प्रत्याशी रिजवान अली को करीब दस हजार वोटों से हराया था। लेकिन इस बार फिर बीएसपी से उमप्रत्याशी बनाया गया है।