×

BSP प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, पुलिस ने हटाईं झंडों वाली गाड़ियां

मौके पर मौजूद पुलिस ने गाङी खङी करने के लिए मना किया, लेकिन बीएसपी प्रत्याशी के समर्थक नहीं माने। सीओ सिटी अवनीशवर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसपी प्रत्याशी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया ।

zafar
Published on: 23 Jan 2017 3:56 PM IST
BSP प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, पुलिस ने हटाईं झंडों वाली गाड़ियां
X

BSP प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, पुलिस ने हटाईं झंडों वाली गाड़ियां

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे बीएसपी प्रत्याशी अवधेश वर्मा ने चुनाव आचार संहिता का भी ध्यान नहीं रखा। गाड़ियों पर पार्टी के झंडे लगा कर डीएम ऑफिस पहुंचे अवधेश ने अपनी गाड़ियां जबरन पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में खड़ी कर दीं। आचार संहिता के उल्लंघन की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी और उड़नदस्ते ने छापा मारा और डंडा चला कर गाड़ियां हटवा दीं।

झंडों वाली गाड़ियां

-सोमवार को तिलहर विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी अवधेश वर्मा नामांकन करने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

-अवधेश ने बीएसपी के झंडों वाली अपनी कई चार पहिया गाड़ियां पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस मे खङी कर दीं।

-जबरन गाड़ी खड़ी करने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के पास पहुंची।

-तत्काल उनङदस्ते के साथ सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और गाड़ियों की अनुमति जांचने के बाद उन्हें सरकारी भवन से बाहर करवा दिया।

पुलिस ने की सख्ती

-अवधेश वर्मा अपने समर्थकों की बड़ी तादाद के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

-उनके साथ गाड़ियों का पूरा काफिला नामांकन के लिए गया था।

-कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर रोड पर बैरियर लगे होने की वजह से अवधेश वर्मा ने अपनी गाङियां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में खङी कर दीं।

रह चुके हैं राज्यमंत्री

-मौके पर मौजूद पुलिस ने गाङी खङी करने के लिए मना किया, लेकिन बीएसपी प्रत्याशी के समर्थक नहीं माने।

-सीओ सिटी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसपी प्रत्याशी ने गेस्ट हाउस में जबरन गाङियां खङी की थीं, जो आचार संहिता का उल्लंघन है।

-लेकिन पुलिस ने परमीशन देखने के बाद गेस्ट हाउस से गाङियां हटवा दीं।

-बता दें कि अवधेश वर्मा बीएसपी सरकार में राज्यमंत्री भी रहे चुके हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

BSP प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, पुलिस ने हटाईं झंडों वाली गाड़ियां

BSP प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, पुलिस ने हटाईं झंडों वाली गाड़ियां

BSP प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, पुलिस ने हटाईं झंडों वाली गाड़ियां

zafar

zafar

Next Story