×

BSP प्रत्याशी के ऑफिस पर छापा, याकूब समेत 10 पर आचार संहिता उल्लघंन का केस दर्ज

पुलिस ने छापा मारा तो ताश के पत्तों समेत दो लोगों को शराब की बोतलें के साथ पकडा गया। हापुड़ रोड स्थित जाकिर कालोनी की गली-14 में याकूब कुरैशी का ऑफिस है

By
Published on: 4 Feb 2017 10:48 AM IST
BSP प्रत्याशी के ऑफिस पर छापा, याकूब समेत 10 पर आचार संहिता उल्लघंन का केस दर्ज
X

मेरठः दक्षिण विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी याकूब कुरैशी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। विवादित बयान के चलते चर्चा में आए बीएसपी प्रत्याशी के चुनाव ऑफिस पर पुलिस ने छापा मारा है। इसमें पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

क्या है मामला?

-शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि चुनाव ऑफिस पर जुआ खेला जा रहा है।

-पुलिस ने छापा मारा तो ताश के पत्तों समेत दो लोगों को शराब की बोतलें के साथ पकडा गया।

-हापुड़ रोड स्थित जाकिर कालोनी की गली-14 में याकूब कुरैशी का ऑफिस है।

-सूचना थी कार्यालय में कुछ लोग शराब पीकर जुआ खेल रहे हैं।

-इसके बाद सीओ कोतवाली रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे।

-मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि आठ लोग फरार हो गए।

बरामद की विदेशी शराब की बोतलें

पुलिस ने दो विदेशी शराब की बोतलें, कई खाली ग्लास, ताश की गडडी और चुनाव सामग्री कब्जे में ली। पुलिस के मुताबिक बीएसपी नेता याकूब कुरैशी, महबूब, जलालुददीन, आबिद, साजिद, हाफिज, गोली, अहसान और जाहिद समेत दस लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लघंन करने का केस दर्ज किया गया है।

Next Story