×

पीएम मोदी पर मायावती का पलटवार, बसपा प्रमुख ने दिया 'बहनजी संपत्ति पार्टी' का जवाब

बसपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री के नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी में नरेंद्र के एन को निगेटिव, दामोदरदास के डी को दलित विरोधी और और मोदी के एम को मैन से परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र दामोदरदास मोदी का मतलब है निगेटिव और दलित विरोधी मैन या व्यक्ति।

zafar
Published on: 20 Feb 2017 3:56 PM IST
पीएम मोदी पर मायावती का पलटवार, बसपा प्रमुख ने दिया बहनजी संपत्ति पार्टी का जवाब
X

सुल्तानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर बसपा प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है। मायावती ने प्रधानमंत्री के नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी की व्याख्या कर डाली। बसपा प्रमुख ने अपनी व्याख्या में पीएम के नाम को दलित विरोधी साबित करने की कोशिश की है।

मायवती का पलटवार

-बसपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री के नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी में नरेंद्र के एन को निगेटिव, दामोदरदास के डी को दलित विरोधी और और मोदी के एम को मैन से परिभाषित किया

-मायावती ने कहा कि नरेंद्र दामोदरदास मोदी का मतलब है निगेटिव और दलित विरोधी मैन या दलित विरोधी व्यक्ति।

-बसपा प्रमुख ने पीएम मोदी के नाम की यह परिभाषा सुल्तानपुर की एक चुनावी सभा में दी।

-बतादें, कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरई में बीएसपी को 'बहनजी संपत्ति पार्टी' के रूप में परिभाषित किया था।

-पीएम ने एक चुनावी सभा में कहा था कि नोटबंदी के बाद बीएसपी का मतलब बहनजी संपत्ति पार्टी हो गया था।

-बसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि पीएम मोदी नहीं जानते कि बसपा महज एक पार्टी ही नहीं, बल्कि एक आंदोलन है।

-मायावती ने कहा कि मैंने शादी नही की, क्य़ोंकि मैं अपना जीवन दलित-वंचित समाज के लिये देना चाहती थी।



zafar

zafar

Next Story