×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भाजपा पर नसीमुद्दीन का तीखा हमला, पूछा- अमित शाह कौन हैं तीन तलाक पर बोलने वाले

सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग ने धर्म-जाति के नाम पर वोट मांगने पर की मनाही कर रखी है। उन्होंने कहा कि अमित शाह आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और यह अपराध है।

zafar
Published on: 3 Feb 2017 5:43 PM IST
भाजपा पर नसीमुद्दीन का तीखा हमला, पूछा- अमित शाह कौन हैं तीन तलाक पर बोलने वाले
X

भाजपा पर नसीमुद्दीन का तीखा हमला, पूछा- अमित शाह कौन हैं तीन तलाक पर बोलने वाले

शाहजहांपुर: बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पूछा है कि अमित शाह तीन तलाक पर बोलने वाले कौन होते हैं। सिद्दीकी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और पूछा कि चाय बेचने वाले के पास 80 करोड़ रूपये के कपड़े कहां से आए। बीएसपी महासचिव शाहजहांपुर के पुवायां में पार्टी की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

तीखे हमले

-नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तीखे हमले किये।

-सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग ने धर्म-जाति के नाम पर वोट मांगने की मनाही कर रखी है।

-उन्होंने कहा कि अमित शाह आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और यह अपराध है।

-सपा-कांग्रेस गठबंधन को नसीमुद्दीन ने डूबने वाला जहाज बताया।

-उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को पता था कि वह दोबारा नहीं आएंगे, इसलिये गठबंधन कर लिया।

-लेकिन कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और उसके साथ ही सपा भी डूब जाएगी।

-नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर मिल मालिकों से सांठगांठ करके किसानों के 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया।

-बीएसपी महासचिव पुवायां से बीएसपी प्रत्याशी गुरूवचन लाल के समर्थन में बंडा कस्बे के खुटार रोड पर जनसभा में बोल रहे थे।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

भाजपा पर नसीमुद्दीन का तीखा हमला, पूछा- अमित शाह कौन हैं तीन तलाक पर बोलने वाले

भाजपा पर नसीमुद्दीन का तीखा हमला, पूछा- अमित शाह कौन हैं तीन तलाक पर बोलने वाले

भाजपा पर नसीमुद्दीन का तीखा हमला, पूछा- अमित शाह कौन हैं तीन तलाक पर बोलने वाले



\
zafar

zafar

Next Story