TRENDING TAGS :
BSP करेगी किसानों का एक लाख तक कर्ज माफ, लड़कियों को शिक्षा और कोचिंग मुफ्त
सतीश मिश्रा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की साइकिल का एक पहिया शिवपाल ले गए और दूसरा रामगोपाल। उन्होंने कहा कि अखिलेश के हाथ सिर्फ साइकिल की सीट आयी है जबकि मुलायम सिंह केवल चेन का झुनझुना बजा रहे हैं।
इलाहाबाद: जैसे जैसे मतदान करीब आ रहा है, राजनीतिक दल वादों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जुट गये हैं। एसपी, बीजेपी और बीएसपी, सभी किसानों और छात्र-छात्राओं के लिये लुभावनी घोषणाएं कर रहे हैं। बसपा नेता सतीश मिश्रा ने कहा है कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनी, तो किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने इलाहाबाद के सोरांव में एक सभा में यह ऐलान किया। मिश्रा ने यह भी ऐलान किया कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर लड़कियों की ग्रेजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त कर दी जाएगी।
सपा-भाजपा पर हमला
-बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने इलाहाबाद में कांग्रेस-सपा गठबंधन और बीजेपी पर जम कर हमले किये।
-सतीश मिश्रा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की साइकिल का एक पहिया शिवपाल ले गए और दूसरा रामगोपाल।
-यही नहीं, बसपा नेता ने कहा कि अखिलेश के हाथ सिर्फ साइकिल की सीट आयी है जबकि मुलायम सिंह केवल चेन का झुनझुना बजा रहे हैं।
-बीजेपी पर हमला करते हुए बसपा नेता ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी झूठ बोलने वाली पार्टी है।
-सतीश मिश्रा ने किसानों को कर्ज माफ़ी और महिलाओं को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा का भरोसा दिलाया।
-यही नहीं, बसपा नेता ने ऐलान किया कि उनकी सरकार बनी तो सूबे की सभी लडकियों की कोचिंग की फीस भी बसपा सरकार भरेगी।
-सतीश मिश्र मंगलवार को इलाहाबद के सोरांव इलाके में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा कर रहे थे।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...