TRENDING TAGS :
सत्ता में आने पर भदोही जिले का नाम फिर से संत रविदास नगर रखा जाएगा: मायावती
लखनऊ: संत रविदास जंयती पर उनके अनुयायियों को बधाई देते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि अपने कर्म के बल पर उन्होंने सामाजिक परिवर्तन का अलख जगाया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। ऐसे महान संतगुरू की स्मृति बनाए रखने के लिए बीएसपी की सरकार ने प्रदेश में जो कार्य किया है, उनमें संत रविदास के नाम पर भदोही जिले का नामकरण प्रमुख है। सत्ता में आने पर भदोही जिले का नाम फिर से संत रविदास नगर रखा जाएगा। जिसे सपा सरकार ने जातिवादी मानसिकता के तहत बदल दिया है।
जातिवादी दौर में उनके मानवतावादी संदेश की अहमियत है
मायावती ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि बसपा सरकार में संत रविदास की जन्म नगरी वाराणसी में संत रविदास पार्क व घाट की स्थापना, फैज़ाबाद में संतगुरू रविदास राजकीय महाविद्यालय का निर्माण, वाराणसी में उनकी प्रतिमा स्थापित कराई गई थी, और संत रविदास पुरस्कार भी शुरू किया गया था। संत की वाणी को जीवन में उतारने का आहवान करते हुए उन्होंने कहा कि आज के संकीर्ण व जातिवादी दौर में उनके मानवतावादी संदेश की अहमियत है और मन को हर लिहाज़ से वाकई चंगा करने की ज़रूरत है।