×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बसपा के महासचिव मोदी पर जमकर बरसे, कहा- BJP हमारे तीन तलाक के मुद्दे में टांग न अड़ाए

sujeetkumar
Published on: 11 Feb 2017 6:43 PM IST
बसपा के महासचिव मोदी पर जमकर बरसे, कहा- BJP हमारे तीन तलाक के मुद्दे में टांग न अड़ाए
X

कन्नौज: मुस्लिम वोटर्स को रिझाने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन के साथ ही पीएम मोदी पर जवाबी वार करते हुए कहा कि चाय बेंचने वाले के पास और एक बर्तन साफ करने वाली मां के बेटे के पास कपड़े बनवाने के लिए 80 करोड़ रूपया कहां से आ गए। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शनिवार (11 फरवरी) को कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित करते कहा कि मोदी के पास यह काला धन है, या सफेद धन है, यह सब आया कहा से।

पीएम के कपड़े बनवाने का कोई सरकारी फण्ड नहीं

पीएम के कपड़े बनवाने का कोई सरकारी फण्ड भी नहीं होता तो फिर यह 80 करोड़ रूपए कहां से आ गए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण 200 लोग मारे गए। कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली। इनकी मौतों का जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि मोदी खुद है।

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने अभी घोषणा पत्र जारी किया है। उसमें लिखा कि हम राम मंदिर बनवाएंगे। जिसपर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की चुनाव के समय ही उन्हें मंदिर बनाने की बात याद आई। इससे पहले उन्होंने मंदिर को बनाने का मुद्दा क्यों नहीं उठाया।

बीजेपी ने किया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन

सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, कि अगर चुनाव के दौरान कोई नेता या अन्य व्यक्ति मंदिर मस्जिद की बात करता है, या फिर जाति-धर्म की बात करता है, तो वह अपराध की श्रेणी में आएगा। ऐसी हालत में आप मंदिर की बात कह रहे है। मेरी अपील है, चुनाव आयोग से की अमित शाह जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है, वह इसके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजे। जनसभा में तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी इन मामलों में टांग न अड़ाए यह हमारें मामले है, हम कोर्ट से निपट लेंगे।

आरक्षण के मुद्दे पर माया का बयान

बाबा साहब डा. अम्बेडकर ने जो आरक्षण दिया था। वह खत्म कर दिया जाए। जिसपर बसपा सुप्रीमो मायावती का कहना है, कि आरक्षण और रिजर्वेसन जो मिला है, यह कोई भीख नहीं है। अम्बेडकर का दिया हुआ अधिकार है। आरक्षण समाप्त होने की बात होगी तो मुझे चाहें जो कुर्बानी देने होगी लेकिन मैं आरक्षण खत्म नहीं होने दूंगी।

समाजवादी पार्टी बरसे- सिद्दीकी

समाजवादी पार्टी ने बड़े बड़े वादे किए आजादी के हिसाब से रिजर्वेशन नहीं मिला। बसपा की सरकार में मदरसों की परीक्षा मदरसों में ही होती थी। इनकी सरकार आई तो मदरसों की परीक्षा कॉलेजों में होने लगी। जिससे हमारी लड़किया कॉलेजों में नहीं गई। उनकी पढाई छूट गई। इनकी सरकार आने पर ना जाने कितने दंगे हुए। जिनमें मुजफफरनगर प्रमुख था।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी खाट सभा करते है और जैसे ही सभा ख़त्म हो गई खाट खड़ी हो गई और खाट गोल भी हो गई, कांग्रेस डूबता जहाज है, जो कांग्रेस से मिलकर चुनाव लड़ेगा तो उसका वही हाल होगा।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story