×

सीतापुर में मायावती बोलीं- UP में BJP सत्ता में आई तो बेमुला और उना कांड दोहराया जाएगा

aman
By aman
Published on: 12 Feb 2017 1:44 PM IST
सीतापुर में मायावती बोलीं- UP में BJP सत्ता में आई तो बेमुला और उना कांड दोहराया जाएगा
X

सीतापुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज चेताया कि यदि किसी कारणवश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यूपी की सत्ता में आई तो हैदराबाद का रोहित बेमूला कांड और गुजरात का उना कांड दोहराया जाएगा। ये बातें मायावती ने रविवार (12 फरवरी) को राजा कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

मायावती ने कहा कि 'अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक होने का दर्जा छीना जा रहा है। गोरक्षा, लव जेहाद के नाम पर मुस्लिम यूपी में परेशान किए जा रहे हैं। इसलिए मुस्लिमों को बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत है।' बसपा प्रमुख ने आज अपने संबोधन में बीजेपी को ही निशाने पर रखा जबकि कांग्रेस के प्रति नरमी बरती।

सपा सरकार ने आधा-अधूरा विकास कार्य किया

माया ने प्रदेश की सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशान साधते हुए कहा, 'वर्तमान समय में राज्य में हर ओर आतंक का माहौल है।' मायावती ने कहा, सपा सरकार ने राज्य में आधा-अधूरा विकास कार्य किया। उन्होंने कहा, सरकार ने जनता का पैसा प्रचार-प्रसार में खर्च किया। सरकारी अधिकारी थोक के भाव बदले जाते रहे। वर्तमान राज्य सरकार का कामकाज निराशाजनक है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा मायावती ने ...

शिवपाल खेमा अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा

मायावती ने कहा, 'इस बार के चुनाव में शिवपाल खेमे के लोग अखिलेश को नुकसान पहुंचाएंगे। दोनों खेमे चुनाव में एक-दूसरे का विरोध करेंगे।'

दाल में थोड़ा नहीं बहुत ज्यादा काला है

बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर नाटकबाजी करने का आरोप लगाया। कहा, 'नोटबंदी के फैसले से आज भी 90 प्रतिशत लोग परेशान हैं। दाल में थोड़ा नहीं बहुत ज्यादा काला है।'

साजिशन हो रहा ओपिनियन पोल

बसपा सुप्रीमो ने मीडिया पर भी जमकर निशाना साधा। कहा, 'विरोधियों ने मीडिया को मैनेज किया। बीजेपी, सपा और कांग्रेस ने ओपिनियन पोल के जरिए लोगों को बरगलाने का काम किया। ओपिनियन पोल में साजिशन बसपा को पीछे दिखाया गया। ऐसा ही इन्होंने 2007 के चुनावों में भी किया था। लेकिन नतीजा सबके सामने है। हम जीतकर आए थे, ऐसा ही एक बार भी होगा।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story