×

चुनावी सभा में मायावती ने कहा- मुलायम ने पुत्र मोह के चलते शिवपाल को बदनाम किया

sujeetkumar
Published on: 17 Feb 2017 2:52 PM IST
चुनावी सभा में मायावती ने कहा- मुलायम ने पुत्र मोह के चलते शिवपाल को बदनाम किया
X

फतेहपुर: बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 वर्षों में सपा सरकार ने कोई काम नहीं किया है। सीएम का चेहरा जबरदस्त दागी रहा है। कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपने उसूलों को ताक पर रख दिया। सपा पर अराजकता और भ्रष्टाचार हावी है। फतेहपुर के एफ़सीआई मैदान में मायावती जमकर सपा कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुई दिखी।

यह भी पढ़ें...मायावती और अखिलेश की कुण्डली में मुख्यमंत्री बनने का योग नहीं- केशव प्रसाद मौर्या

मुलायम ने शिवपाल को बदनाम किया

प्रदेश में सरेआम गुंडागर्दी, जमीनों पर कब्जा करना चरम सीमा पर है। सपा सरकार ने बसपा की योजनायों का नाम बदलकर योजनाएं चलाई हैं। कई विकास कार्यों की शुरुआत तो बसपा के कार्यकाल में हुए थे। मुलायम को सवालों के कटघरे में लेट हुए उन्होंने कहा कि मुलायम ने पुत्र मोह के चलते शिवपाल को बदनाम किया है। सपा के दोनों खेमे में एक- दूसरे को हराने की कोशिश की जा रही है।

काले धन का हिसाब कब देंगे मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम खुद को गोद लिया हुआ बेटा बताकर जनता से खेल रहे है। लेकिन यूपी की जनता उन्हें आशीर्वाद नहीं देगी। कालाधन वापस लेने का केंद्र ने झूठ वादा किया था। किसी गरीब के खाते में एक भी रूपया जमा नहीं हुआ। बीजेपी के चुनावी वादे हवा हवाई साबित हो रहे है। जनता को उन्होंने आज तक काले धन का हिसाब नहीं दिया।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story