×

मायावती बोलीं- प्रदेश में BSP की सरकार बनी तो लैपटॉप-मोबाइल की जगह कैश देंगे

aman
By aman
Published on: 1 Feb 2017 7:42 PM IST
मायावती बोलीं- प्रदेश में BSP की सरकार बनी तो लैपटॉप-मोबाइल की जगह कैश देंगे
X

मेरठ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बुधवार (1 फरवरी) को वेदव्यासपुरी में रैली कर कर पश्चिमी यूपी में शंखनाद किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी और प्रदेश की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

मायावती बोलीं, दोनों की पार्टियों ने देश और प्रदेश की जनता को छला है। इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता दोनों पार्टियों को सबक सिखाएगी।' उन्होंने वादा किया कि 'यदि इस बार प्रदेश में बसपा की सरकार बनी तो जरूरतमंदों को लैपटॉप और मोबाइल नहीं बल्कि कैश दिया जाएगा, जिससे वह अपनी आवश्यकतों की पूर्ति कर सकें।'

प्रदेश में 'गुंडों की सरकार'

रैली के संबोधन के शुरुआत से ही उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार को आड़े हाथों लिया।उन्होंने सपा को 'गुंडों की सरकार' बताते हुए प्रदेश में जंगलराज कायम होने का आरोप लगाया।

बसपा की सरकार में बहेगी विकास की गंगा

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने पीएम मोदी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव को एक ही थाली का चट्टा-बट्टा करार दिया। सपा सुप्रीमो बोलीं, 'दोनों ही जनता से लुभावने वादे करके भूल जाते हैं।' माया ने बसपा के सत्ता में आने पर प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का दावा किया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा मायावती ने ...

किसानों के कर्ज माफ करेंगे

सपा सुप्रीमो ने कहा, 'प्रदेश में बसपा सरकार आने के बाद जरूरतमंदों को मोबाइल और लैपटॉप नहीं, बल्कि कैश दिया जाएगा। स्कूली बच्चों को बेहतर खाना और दूध-बिस्किट के साथ किसानों के एक लाख तक के कर्ज माफ किए जाएंगे।' उन्होंने कहा, गरीबों की पट्टे की भूमि कब्जाने वाले दबंगो को सींखचो के पीछे भेजा जाएगा।

'पश्चिमी यूपी में होगा हाईकोर्ट बेंच'

पूर्व मुख्यमंत्री ने पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग का समर्थन करते हुए दावा किया कि यदि बसपा सत्ता में आई तो इस मामले में केंद्र से पैरवी कर हर हालत में वो बेंच दिलाकर रहेगी।

समर्थकों के साथ पहुंचे थे प्रत्याशी

रैली में मेरठ जिले की सभी सातों और बागपत जिले की तीनों विधानसभा सीटों के बसपा प्रत्याशी अपने साथ हजारों समर्थकों की भीड़ लेकर पहुंचे थे। रैली के चलते दिल्ली हाइवे पर घंटों जाम के हालात बने रहे। वहीं रैली में आई भीड़ को देखकर बसपाई गदगद हो उठे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story