×

सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को झटका, कटा टिकट

सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को जिन सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं उनमें से दो सीटों पर बीते रविवार को ही प्रत्याशी घोषित किया गया था और यह शिवपाल के करीबी लोगों में गिने जाते हैं। इसके अलावा अमेठी की जगदीशपुर सीट से कैबिनेट मंत्री अवेधश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का टिकट बदला गया है।

tiwarishalini
Published on: 12 Dec 2016 5:09 PM IST
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को झटका, कटा टिकट
X

लखनऊ: सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को जिन सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं उनमें से दो सीटों पर बीते रविवार को ही प्रत्याशी घोषित किया गया था और यह शिवपाल के करीबी लोगों में गिने जाते हैं। इसके अलावा अमेठी की जगदीशपुर सीट से कैबिनेट मंत्री अवेधश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का टिकट बदला गया है।

पूर्व मंत्री के अमापुर सीट से वीरेंद्र सोलंकी का टिकट बदलने की घोषणा से लोगों को हैरानी हुई क्योंकि यह शिवपाल खेमे के माने जाते हैं। उनकी जगह राहुल पांडेय को टिकट दिया गया है। यह पार्टी महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की करीबी नेत्री अशोका पांडेय के बेटे हैं। पिछली बार इस सीट से बसपा की ममतेश शाक्य को जीतीं थीं। मौजूदा समय में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। कहा जा रहा है कि इन समीकरणों को देखते हुए सोलंकी की जगह राहुल पांडेय को टिकट दिया गया।

यह भी पढ़ें ... सपा ने बदले 7 उम्मीदवार, 2 दिन पहले ही जारी की थी 23 प्रत्याशियों की सूची

इसी तरह बीते महीनों सपा ने विधानसभा चुनाव के लिए खागा सुरक्षित सीट से विनोद पासवान को प्रत्याशी घोषित किया था। फिर उनकी जगह ओम प्रकाश गिहार को टिकट दिया गया। यह शिवपाल यादव के करीबी लोगों में गिने जाते हैं, लेकिन एक दिन बाद ही उनकी जगह फिर विनोद पासवान को टिकट दे दिया गया। इनको सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव के नजदीकी लोगों के तौर पर जाना जाता है।

यह भी पढ़ें ... राजनीति में उतरेंगे छोटे मियां, आजम के बेटे अब्दुल्ला को रामपुर की स्वार सीट से टिकट

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णुपाल सिंह का पिछले महीनों कालपी विधानसभा से टिकट फाइनल हो गया था और वे चुनाव प्रचार भी कर रहे थे, लेकिन इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उप चुनाव में उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे थे। जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। पार्टी उनकी जगह दूसरा प्रत्याशी तलाश कर रही थी। अब उनकी जगह अनूप कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें ... दागियों पर फिर मेहरबान सपा, जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बड़े भाई को दिया टिकट

राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद टिकट घोषित होने के बाद से ही समर्थकों के साथ जोर-शोर से प्रचार में भी जुटे थे। उनकी जगह कांग्रेस की अमेठी से जिला पंचायत सदस्य विमलेश सरोज को टिकट दिया गया है। बीते दिनों ही यह सपा में शामिल हुई थीं। सरोज को क्षेत्र में सालों से बतौर कांग्रेसी के रूप में जाना जाता रहा है।

बात करें माधवगढ़ सीट से लाखन सिंह कुशवाहा का टिकट कटने की तो जब सपा से उन्हें उम्मीदवार घोषित किया था तभी से पार्टी के अंदरखाने में इसका विरोध हो रहा था। जानकारों के मुताबिक, उन्हें इसके लिए मिसफिट नेता कहा जाता है। उस समय इनके टिकट के पीछे बसपा के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा का हाथ होने का भी नाम आया था। अब उनकी जगह आरपी निरंजन को टिकट दिया गया है।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story