TRENDING TAGS :
EVM में कैद हो गई 127 प्रत्याशियों की किस्मत, स्ट्रॉन्ग रूम की कड़ी सुरक्षा में रखी गईं मशीनें
मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा में ईवीएम मशीनों को गोरखपुर विश्वविद्यालय में बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा। 11 मार्च की मतगमना तक मशीनें इसी स्ट्रॉन्ग रूम में रहेंगी।
गोरखपुर: छठे चरण के चुनाव में गोरखपुर जनपद की 9 विधानसभा की सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ। जिले में सभी सीटों पर कुल मतदान 55.48 फीसद रहा। मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा में ईवीएम मशीनों को गोरखपुर विश्वविद्यालय में बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा। 11 मार्च की मतगणना तक मशीनें इसी स्ट्रॉन्ग रूम में रहेंगी।
जिले की 9 विधानसभा सीटों पर अलग अलग मतदान का प्रतिशत इस तरह रहा।
विधानसभा क्षेत्र 2017 मतदान का प्रतिशत 2012 में मतदान प्रतिशत
कैम्पियरगंज 57.33 58.33
पिपराइच 63 59.72
गोरखपुर शहर 52 46.19
गोरखपुर ग्रामीण 57.43 55.18
सहजनवां 57.66 56.11
खजनी 51.12 50.75
चौरीचौरा 56.77 53.56
बांसगांव 52 45.84
चिल्लूपार 52 50
गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 127 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिले भर में मतदान के लिये कुल 3,705 बूथ और 2,034 मतदान केंद बनाये गए थे। शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक फैले इन 9 विधानसभा क्षेत्रों में 13,820 मतदानकर्मियों ने मतदान को संम्पन कराया।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...