जनता से बोलीं चारु चौधरी- बहू मांग रही है आपसे अपने ससुर का ताज, लौटाएं तो मानूं

aman
By aman
Published on: 8 Feb 2017 1:32 PM GMT
जनता से बोलीं चारु चौधरी- बहू मांग रही है आपसे अपने ससुर का ताज, लौटाएं तो मानूं
X

शामली: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की पुत्रवधू चारु चौधरी बुधवार (8 फरवरी) को चुनावी प्रचार के लिए शामली पहुंची। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपने मुंह दिखाई में 'सौर का खोया हुआ ताज मांगा।' और कहा, 'आपकी बहू बस आपसे मुंह दिखाई में अपने ससुर का ताज मांग रही हूं। आप मुझे वो लौटाएं तो मानूं।'

चारु चौधरी ने आगे कहा कि बाहर की ताकतें आई और हमारा घर जलाकर चली गई। इस चुनाव में हमारी सीधी चुनौती इन्हीं ताकतों से है जिन्होंने हमारे घर जलाए हैं।

ये भी पढ़ें ...UP विधानसभा चुनाव: ताबड़तोड़ जनसभा से ससुर, बेटा और बहू बनाएंगे RLD की हवा

इस बार लोगों के बहकावे में ना आएं

उल्लेखनीय है कि चारु चौधरी कैराना से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी चौधरी अनिल चौहान के लिए वोट मांगने यहां आईं थीं। चारु ने शामली के ऊन में चुनावी सभा को संबोधित किया। रालोद अध्यक्ष की पुत्रवधू ने शामली के लोगों से मुंह दिखाई में अपने सौर के सिर का खोया हुआ ताज मांगा। कहा, 'तीन पीढ़ियों से ये दल आपके बीच काम कर रहा है। लेकिन लोगों के बहकावे में आकर आपने हमारा साथ छोड़ दिया।

साथ छोड़ने का दर्द हमसे बर्दाश्त नहीं हुआ

चारु चौधरी ने आगे कहा, 'आपके साथ छोड़ने का दर्द हमसे बर्दाश्त नहीं हुआ। भूल गए थे क्या 2013 को। बाहर की ताकतें आई और हमारे घर जलाकर चली गई। उसमें जिसका नुकसान हुआ उसमें लोग तो हमारे ही थे। चाहे वो हिन्दू हों या मुसलमान।'

तोड़ने वाली शक्तियों से हमारी टक्कर

चारु ने कहा कि 'इस चुनाव में हमारी टक्कर सीधे तौर पर इन्हीं ताकतों से है, जिन्होंने हमारे घर जलाए थे। चारु ने कहा कि पूरे देश में किसानों की बात रखने वाला दल एकमात्र राष्ट्रीय लोकदल है और अन्य नहीं।'

आगे की स्लाइड में देखें कुछ अन्य तस्वीरें ...

जनता से बोलीं चारू चौधरी- बहू मांग रही है आपसे अपने ससुर का ताज, लौटाएं तो मानूं

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story