×

वेलकम कांग्रेसी युवराज: दारोगा ने ऐसे लगवाई नाबालिग से झाड़ू, राहुल बोले- हम गरीबों के साथ

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा से पहले एक दारोगा ने बालश्रम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एक नाबालिग बच्चे से मंच पर झाड़ू लगवाई। इतना ही नहीं दारोगा जी उस बच्चे को और बेहतर ढ़ंग से झाड़ू लगाने के निर्देश भी देते रहे और वहां मौजूद अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक होकर यह सब नजारा देखते रहे।

tiwarishalini
Published on: 18 Sept 2016 1:36 AM IST
वेलकम कांग्रेसी युवराज: दारोगा ने ऐसे लगवाई नाबालिग से झाड़ू, राहुल बोले- हम गरीबों के साथ
X

congress-child-labour राहुल गांधी के आगमन से पहले नाबालिग बच्चे से झाड़ू लगवाता दारोगा

झांसी: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा से पहले एक दारोगा ने बालश्रम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एक नाबालिग बच्चे से मंच पर झाड़ू लगवाई। इतना ही नहीं दारोगा जी उस बच्चे को और बेहतर ढ़ंग से झाड़ू लगाने के निर्देश भी देते रहे और वहां मौजूद अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक होकर यह सब नजारा देखते रहे।

क्या है मामला ?

-झांसी के मऊरानीपुर में यूपी में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की एक सभा हुई।

-जिसमें सभा से पहले मंच की सफाई के लिए कोई आगे नहीं आया।

-थोड़ी देर बाद एक नाबालिग बच्चे को देखकर दारोगा ने बालश्रम के नियमों को चुनौती देते हुए उससे झाड़ू लगवाई।

यह भी पढ़ें ... अखिलेश के समर्थकों ने फाड़े अमर सिंह के पोस्‍टर, मारे जूते और दी गालियां

मूकदर्शक बने रहे कांग्रेसी और अधिकारी

जब 12 साल का यह बच्चा मंच पर झाड़ू लगा रहा था उस समय राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी और कई कांग्रेसी नेता से लेकर आला अधिकारी भी मौजूद रहे। जो यह पूरा कारनामा चुपचाप मुंह बंद कर देखते रहे।

यह भी पढ़ें ... राहुल गांधी ने सपा पर कसा तंज, कहा- मुलायम सिंह ने रद्दी टायर को फिर से जोड़ दिया

कांग्रेस गरीबों के हित में करती है काम

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी बोले कि कांग्रेस हमेशा से किसान और गरीबों के हित में काम करती है जबकि बीजेपी केवल उद्योगपतियों और अमीरों के लिए काम करती है। पीएम नरेंद्र मोदी का अमेरिका और चीन पर पूरा ध्यान है। देश पर उनका जरा भी ध्यान नहीं है। देश की जनता परेशान होती है तो हो। उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं है राहुल ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी दोनों में ही अंतर है।

यह भी पढ़ें ... कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की जाति बताने वाला पोस्टर लगाया, नाम के आगे लिखा ‘पंडित’

मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेसियों ने फाड़े थे एक-दूसरे के कपड़े

राहुल गांधी से पहले यूपी में कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित ’27 साल यूपी बेहाल’ बस यात्रा के साथ एक जनसभा को संबोधित करने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंचीं थीं। जहां शीला दीक्षित के सामने ही उनके मंच पर कुछ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मंच पर 'पहले मैं' 'पहले मैं' बैठने को लेकर आपस में भिड़ गए थे। उन्होंने भद्दी गलियां देते हुए जमकर मारपीट की और एक दूसरे के कुर्ते भी फाड़ दिए थे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज और विडियो

child-labour congress

congress-rally

rahul-gandhi

अगली स्लाइड में VIDEO में देखिए जब शीला की जनसभा में हुआ कांग्रेसी कोहराम, मंच पर बैठने के लिए फाड़े कुर्ते

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story