TRENDING TAGS :
यूपी विधानसभा चुनाव 2017: सपा-कांग्रेस गठबंधन में नजर आने लगी गाठें, बागी हुए प्रत्याशी
एक तरफ राहुल गांधी और अखिलेश की सियासी दोस्ती का कारवां रोड शो और रैलियों के जरिए आगे बढ़ रहा है तो वहीं सीटो और प्रत्याशियों के बंटवारे को लेकर इस गठबंधन के साझा फार्मूले के खिलाफ दोनों दलों के प्रत्याशी खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। प्रदेश के सबसे अधिक विधानसभा वाले जिले इलाहाबाद में आधे से अधिक सपा कांग्रेस के गठबंधन के प्रत्याशियो ने साझा समझौते के खिलाफ जाकर नामांकन दाखिल कर दिया है जिससे दोनों दलों के समर्थको में कंफ्यूजन और तकरार के हालात पैदा हो गए हैं।
फोटो: सत्यवीर मुन्ना, जवाहर लाल दिवाकर, अजय भारतीय, रिचा सिंह (बाएं से दाएं)
इलाहाबाद: एक तरफ राहुल गांधी और अखिलेश की सियासी दोस्ती का कारवां रोड शो और रैलियों के जरिए आगे बढ़ रहा है तो वहीं सीटो और प्रत्याशियों के बंटवारे को लेकर इस गठबंधन के साझा फार्मूले के खिलाफ दोनों दलों के प्रत्याशी खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। प्रदेश के सबसे अधिक विधानसभा वाले जिले इलाहाबाद में आधे से अधिक सपा कांग्रेस के गठबंधन के प्रत्याशियो ने साझा समझौते के खिलाफ जाकर नामांकन दाखिल कर दिया है जिससे दोनों दलों के समर्थको में कंफ्यूजन और तकरार के हालात पैदा हो गए हैं।
यह भी पढ़ें ... गोरखपुर-बस्ती मंडल: मैदान में कूदे बागी, अपनों का खेल बिगाड़ने के लिये ठोंक रहे हैं ताल
कांग्रेस और सपा का सियासी गठबंधन राहुल और अखिलेश की जनसभाओं में भले ही बिना रुकावट के रफ्तार पकड़ रहा हो, लेकिन चुनावी धरातल में इस गठबंधन के प्रत्याशियों और कार्यकताओं में गठबंधन में कई जगह गांठे नजर आने लगी हैं। इलाहबाद को ही ले लें, तो यहां नामंकन को लेकर सपा और कांग्रेस का यह गठबंधन फार्मूला बेईमानी साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें ... गौतमबुद्धनगर: सपा ने बदले तीनों विधानसभा सीटों के प्रत्याशी, नेता हुए बागी
जिले में 12 विधानसभा सीट हैं। जिसमें तीन-चार विधानसभा सीटों में सपा और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। सोराव विधानसभा से इस गठबंधन में सपा के सत्यवीर मुन्ना के सामने कांग्रेस के जवाहर लाल दिवाकर भी नामांकन कर चुके हैं। इसी तरह शहर पश्चिमी से सपा की रिचा सिंह के खिलाफ फुजैल हाशमी ने नामांकन किया है।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
सिलसिला यही नहीं थमा है। कोरांव विधानसभा से कांग्रेस ने राम कृपाल कोल को गठबंधन से टिकट दिया, लेकिन सपा ने यहां से राम देव निडर का नामांकन करा दिया। रोचक बात जिले की बारा विधानसभा से भी निकल कर आई है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश चंद्र वर्मा के खिलाफ सपा के अजय भारतीय मुन्ना चुनाव मैदान में सपा से उतर आए हैं।
यह भी पढ़ें ... हाथी और साइकिल की सवारी छोड़ थामा कमल, SP से एक और BSP के दो MLA हुए बागी
इलाहाबाद ही नहीं प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन में दो दर्जन के आसपास विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त प्रत्याशियों को लेकर कमोबेश यही स्थिति है। पार्टी कार्यकर्ता खुलकर यह बात कह रहे हैं कि कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से आलाकमान को भरोसे में नहीं लिया गया। जिससे दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन तो हो गया है, लेकिन कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के दिल नहीं मिल पाए हैं और यह कंफ्यूजन नामांकन के मामले में खुलकर सामने दिख रही है।