×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

धर्मगुरु मौलाना जवाद का बसपा को समर्थन, कहा- अखिलेश सरकार को सत्ता में आने से रोकना है

मौलाना जवाद ने कहा कि हमने फैसला किया था कि जो भी दल सपा-कांग्रेस गठबंधन को हराने की हालत में होगा, हम उसे समर्थन देंगे। बसपा प्रमुख ने एक मुलाकात में उन्हें इंसाफ करने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद हमने बसपा को समर्थन देने का फैसला किया।

zafar
Published on: 10 Feb 2017 6:59 PM IST
धर्मगुरु मौलाना जवाद का बसपा को समर्थन, कहा- अखिलेश सरकार को सत्ता में आने से रोकना है
X

धर्मगुरु मौलाना जवाद का बसपा को समर्थन, कहा- अखिलेश सरकार को सत्ता में आने से रोकना है

लखनऊ: धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने प्रदेश की अखिलेश सरकार को दंगों और अत्याचार का पर्याय बताते हुए उसके विरोध का ऐलान किया है। मौलाना जवाद ने कहा कि पिछले 5 साल में सपा सरकार दंगों और अत्याचार के लिये जानी गई। धर्मगुरु ने कहा कि चूंकि बहुजन समाज पार्टी चुनाव में सपा गठबंधन को हराने की हालत में है, इसलिये हमने लोगों से बसपा का समर्थन करने की अपील की है।

सपा-कांग्रेस को रोकेंगे

-मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी और दिल्ली में कांग्रेस ने अपने राज में जुल्म किये हैं, इसलिये इन्हें सत्ता में आने से रोकना चाहिये।

-मौलाना कल्बे जवाद ने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने उन पर मुकदमे दर्ज किये, लाठी चार्ज किया और जुल्म ढाये।

-उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया था कि जो भी दल इस गठबंधन को हराने की हालत में होगा, हम उसे समर्थन देंगे।

-मौलाना जवाद ने कहा कि बसपा प्रमुख ने एक मुलाकात में उन्हें इंसाफ करने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद हमने बसपा को समर्थन देने का फैसला किया।

-मौलाना कल्बे जवाद ने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस परिवारवाद में ही सिमटी हुई हैं और अपने परिवार को ही जनता मानती हैं।

-मौलाना कल्बे जवाद ने बीजेपी पर भी तंज किया कि एक पार्टी चाहती है कि एक रंग का ही फूल हो, जबकि हम कहते हैं कि सभी किस्म के फूलों का गुलदस्ता बने।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

धर्मगुरु मौलाना जवाद का बसपा को समर्थन, कहा- अखिलेश सरकार को सत्ता में आने से रोकना है

धर्मगुरु मौलाना जवाद का बसपा को समर्थन, कहा- अखिलेश सरकार को सत्ता में आने से रोकना है

धर्मगुरु मौलाना जवाद का बसपा को समर्थन, कहा- अखिलेश सरकार को सत्ता में आने से रोकना है



\
zafar

zafar

Next Story