TRENDING TAGS :
अखिलेश ने मायावती पर फिर साधा निशाना, बोले- 5 महीने के काम से बनती है 5 साल की सरकार
लखनऊः सीएम अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को सपा का लोकलुभावन घोषणा पत्र जारी करने से पहले कहा कि 2012 का जो घोषणापत्र पार्टी ने जनता के बीच रखा था, उसे समाजवादी पार्टी ने सरकार बनने ने बाद पूरा किया। इस बार भी घोषणापत्र इस संकल्प के साथ रख रहे हैं कि इस बार भी सपा अपना हर वादा पूरा करेगी। यहां मौजूद भीड़ बता रही है कि जनता फिर समाजवादी सरकार बनाना चाहती है।
मायावती पर अखिलेश ने फिर साधा निशाना
सीएम अखिलेश ने कहा कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी पत्थर वाली सरकार है। इस सरकार ने लखनऊ में सिर्फ पत्थर लगाने का काम किया है। आजकल वो टीवी पर भी काफी नजर आती हैं। सोचिए अगर यह हाथी टीवी से टकरा गए तो क्या होगा। अगर बसपा की सरकार बन गई तो हो सकता है कि लखनऊ में सबसे बड़ा हाथी बन जाए। इस पत्थर वाली सरकार ने यूपी में आज तक विकास का कोई काम नहीं किया है।
और क्या बोले अखिलेश यादव ?
-समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। समाजवादियों के पास बताने के लिए बहुत कुछ है।
-हमारी पार्टी ने बहुत विकास किया है। विकास के कई उदाहरण पेश किए हैं। मुझे नेताजी का आशीर्वाद मिला और मंत्रियों का सहयोग रहा।
-5 साल संतुलित विकास किया है। मेट्रो एक्सप्रेस-वे बनाया। गांव की अर्थव्यवस्था के लिए भी काम किया है।
-गरीब किसानों और अल्पसंख्यकों का शुभचिंतक कौन है, यह बात जनता अच्छे से जानती है।
-देश में ऐसे कई दल हैं जिन के पास बताने के लिहे कुछ नहीं है, क्योंकि उन्होंने काम ही नहीं किया है।
-अच्छे दिन कहां है। विकास कहां है। बीजेपी ने कभी विकास के नाम कभी झाड़ू पकड़ा दी तो कभी योगा सिखा दिया।
-सीएम ने कहा हम ने तो बहुत कम दिनों में अच्छे- बुरे सब दिन देख लिए,लेकिन अच्छे दिन वालों ने क्या किया बताना होगा।
-सपा ने गर्भवती महिलाओं के लिए पांच मिनट में एंबुलेंस पहुंचाने का काम किया। यूपी 100 से 15 मिनट में लोगों तक पुलिस पहुंच जाती है।
-लोहिया आवास से लेकर बिजली तक पर काम कर के दिखा दिया है। मेरी सरकार ने कर दिया बच्चों के लिए भी काम किया।
-कन्या विद्या धन, लोहिया आवास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 102, 108, 1090 और यूपी 100 को मजबूती से लागू करेंगे।
-यूपी का कोई गांव और मोहल्ला ऐसा नहीं है, जहां लैपटॉप न पहुंचा हो। बीजेपी ने तो काफी बाद में डिजिटल इंडिया की शुरुआत की।
गाजीपुर-बलिया तक बनाएंगे सड़क
-अखिलेश ने कहा कि सड़क पर चलो तो पता लगता है कि सड़क कैसी है. लखनऊ-आगरा तक सड़क बन गई है।
-अब ऐसी ही सड़क गाजीपुर-बलिया तक बनवाएंगे। सड़कों के किनारे मंडी भी बनवा रहे हैं।
बच्चे अब सीएम का इंतजार करते हैं
-अखिलेश ने एक वाक्या याद करते हुए बताया कि मुझे वो बात अच्छी तरह याद है मैनपुरी के पास, मैंने प्राइमरी स्कूल देखा. बच्चे बढ़ रहे थे।
-सबसे नाम पूछा- 9 बच्छे थे उसमें. जो गांव के सबसे गरीब बच्चे थे वे पढ़ रहे हैं. वहां मेला चल रहा था।
-उसी वक्त पैसा निकाला और 5 सौ सबको दे दिया. अब सुनने में आया है कि उस स्कूल में संख्या बहुत बढ़ गई है. वे सीएम का इंतजार कर रहे हैं.