×

नाबालिग बच्चे तैयार कर रहे हैं सीएम अखिलेश का हेलीपैड, प्रशासन ने आंखें मूंदीं

शनिवार को सीएम अखिलेश यादव महोबा के क़स्बा कुलपहाड़ का दौरा करेंगे। जिस हेलीपैड पर सीम अखिलेश का हेलीकॉप्टर उतरना है उस पर कक्षा 9 के दो बच्चे तैयार करा रहे हैं। इन छात्रों की उम्र 15 और 16 साल है।

zafar
Published on: 17 Feb 2017 5:53 PM IST
नाबालिग बच्चे तैयार कर रहे हैं सीएम अखिलेश का हेलीपैड, प्रशासन ने आंखें मूंदीं
X

नाबालिग बच्चे तैयार कर रहे हैं सीएम अखिलेश का हेलीपैड, प्रशासन ने आंखें मूंदीं

महोबा: सीएम अखिलेश यादव के महोबा दौरे की तैयारियों में नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है। जिस हेलीपैड पर सीएम अखिलेश यादव का उड़नखटोला उतरना है, वहां 2 नाबालिग बच्चे काम पर लगाए गए हैं और प्रशासन आंखें मूंदे हुए है।

नाबालिग मजदूर

-शनिवार को सीएम अखिलेश यादव महोबा के क़स्बा कुलपहाड़ का दौरा करेंगे।

-सीएम के दौरे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के अलावा प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है।

-जिस हेलीपैड पर सीएम अखिलेश का हेलीकॉप्टर उतरना है उसे कक्षा 9 के दो बच्चे तैयार करा रहे हैं।

-इन छात्रों की उम्र 15 और 16 साल है।

प्रशासन की अनदेखी

-दोनों छात्र उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ की मौजूदगी में मजदूरी के काम में लगे रहे है, लेकिन उपजिलाधिकारी ने इसे अनदेखा कर दिया।

-ये नाबालिग बच्चे 250 रुपये पर मजदूरी के लिये लगाए गए हैं।

-बच्चों ने बताया कि वो पढ़ते हैं, मगर काम मिला तो करने आ गए।

-इस मामले पर एसडीएम कुलपहाड़ से बात की गई, तो उन्होंने इन बच्चों को नाबालिग मानने से इनकार कर दिया।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

नाबालिग बच्चे तैयार कर रहे हैं सीएम अखिलेश का हेलीपैड, प्रशासन ने आंखें मूंदीं

नाबालिग बच्चे तैयार कर रहे हैं सीएम अखिलेश का हेलीपैड, प्रशासन ने आंखें मूंदीं

नाबालिग बच्चे तैयार कर रहे हैं सीएम अखिलेश का हेलीपैड, प्रशासन ने आंखें मूंदीं

नाबालिग बच्चे तैयार कर रहे हैं सीएम अखिलेश का हेलीपैड, प्रशासन ने आंखें मूंदीं



zafar

zafar

Next Story