×

पार्टी विधायकों के साथ सीएम अखिलेश की मीटिंग खत्म, महागठबंधन पर अभी भी सस्पेंस

Rishi
Published on: 19 Jan 2017 6:31 AM GMT
पार्टी विधायकों के साथ सीएम अखिलेश की मीटिंग खत्म, महागठबंधन पर अभी भी सस्पेंस
X

UP: सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा बोले- हमारी बात सिर्फ कांग्रेस से, RLD से बातचीत नहीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर मंथन अभी भी जारी है। इस गठबंधन में कई और दल मिलकर इसे महागठबंधन बनाएंगे या नहीं, इस पर तस्वीर अभी भी साफ नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी की चुनावी तैयारियों और रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने गुरुवार को अपने आवास 5केडी पर पार्टी विधायकों से मुलाकात की। इसमें राजा भैया, नितिन अग्रवाल, नरेश अग्रवाल और मुख्तार अंसारी बंधु, उत्तर प्रदेश के पूर्व गर्वनर अजीज कुरैशी समेत कई पार्टी नेता अखिलेश यादव से मिले।

सीएम आवास से बाहर आने के बाद मुख्तार अंसारी के चाचा सपतुल्लाह अंसारी ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव को मुझसे कोई गुरेज नहीं था। उनका विवाद अमर सिंह से था, जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है और मुझे टिकट दिया जा रहा है।

आगे की स्लाइड में मीटिंग खत्म होने के बाद सीएम आवास से निकलते विधायकों की फोटोज...

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story