TRENDING TAGS :
UP के अगले CM चेहरे पर बोले अखिलेश- नेताजी ने कुछ सोच-समझकर दिया होगा बयान
सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को आजमगढ़ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बयान पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने कुछ बोला है तो सोच समझ कर ही बोला होगा। वह देश और प्रदेश के सबसे अनुभवी नेता हैं। बता दें, कि शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मुलायम सिंह ने कहा था कि सीएम का चयन विधानमंडल दल तय करेगा। बता दें कि आजमगढ़ सपा मुखिया मुलायम सिंह का संसदीय क्षेत्र है।
फाइल फोटो : यूपी के सीएम अखिलेश यादव
आजमगढ़: सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को आजमगढ़ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बयान पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने कुछ बोला है तो सोच समझ कर ही बोला होगा। वह देश और प्रदेश के सबसे अनुभवी नेता हैं। बता दें, कि शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मुलायम सिंह ने कहा था कि सीएम का चयन विधानमंडल दल तय करेगा। बता दें कि आजमगढ़ सपा मुखिया मुलायम सिंह का संसदीय क्षेत्र है।
यही भी पढ़ें ... सोशल मीडिया पर वायरल हो रहींं फोटोज, अखिलेश देवदास बन मुलायम से कर रहे विनती
और क्या बोला था सपा सुप्रीमो ने ?
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि 'साल 2012 का यूपी विधानसभा चुनाव मेरे नाम से लड़ा गया था उस समय कौन सीएम होगा, यह कोई नहीं जानता था। उस चुनाव में मेरे नाम पर वोट मिले थे। मैंने तो कलम घिसने से ऊबने के नाते अखिलेश को यूपी का सीएम बनाया था।'
यह भी पढ़ें ... मुलायम बोले- शिवपाल पार्टी के सबकुछ, विधानमंडल दल करेगा कौन होगा सीएम ?
ओपिनियन पोल को सीएम अखिलेश ने नकारा
सीएम अखिलेश यादव ने हाल ही में हुए ओपिनियन पोल नकारते हुए कहा कि चुनावी सर्वे का सैंपल कुछ हजार लोगों का होता है। यदि आजमगढ़ में सर्वे कराएंगे तो लगेगा कि सपा की सरकार बन रही है। सीएम अखिलेश ने कहा कि यूपी में इस बार फिर से सपा की ही सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी ओपिनियन पोल में पहले सैंपल को देखना चाहिए। यह जानना चाहिए कि कितने लोगों को इसमें शामिल किया गया है। मतदान 13 करोड़ लोगों को करना है फिर कुछ हजार लोगों से बात कर यह फैसला कैसे किया जा सकता है कि किसकी सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें ... ओपिनियन पोल में सपा को ले डूबा गृहयुद्ध, तीसरे नंबर पर खिसकी, टॉप पर बीजेपी
और क्या कहा सीएम अखिलेश का ?
-सीएम अखिलेश ने कहा कि यूपी चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव होगा।
-दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है।
-सपा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में बहुत विकास किया है
-उसी के दम पर फिर समाजवादियों की सरकार बनने जा रही है।
जो काम बसपा ने नहीं किया वह हमने कर दिखाया
सीएम अखिलेश ने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने बसपा सरकार में पांच साल तक मेडिकल कॉलेज चालू होने का इंतजार किया, लेकिन हमने सत्ता में आते ही चालू कर दिया।आज यहां दो हजार से ज्यादा की ओपीडी है। आने वाले समय में यहां पैरा मेडिकल बनेगा।
सीएम ने कहा कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है जिसका लाभ यहां के लोगों को न मिला हो, लेकिन सबसे बडी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे है। इसके बनने से समाज के हर वर्ग को लाभ होगा। यहां के लोग सीधे महानगरों से जुड़ जाएंगे।
सीएम अखिलेश ने कहा कि हमने चीनी मिल 9 महीने में तैयार की थी और 22 महीनें में 302 किमी. एक्सप्रेस वे तैयार कर लखनऊ आगरा को जोड दिया है। जबकि यमुना पर दो और गंगा पर एक पुल बनाने थे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज