TRENDING TAGS :
अयोध्या में अखिलेश ने दिया अमित शाह को जवाब, बोले- 'क' का मतलब कांग्रेस नहीं कबूतर होता है
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमित शाह जैसे बाहरी लोग यूपी में आकर जनता को कुछ और ही पढ़ा रहे हैं। हमनें स्कूलों में पढ़ा है कि 'क' का मतलब कांग्रेस नहीं कबूतर होता है। हम कबूतर उड़ाने की बात नहीं कर रहे हैं, हम शांति के प्रतीक वाले कबूतर की बात करते हैं। यह बात उन्होंने अमित शाह के 'कसाब' वाले बयान पर कही।
यह भी पढ़ें...जालौन में पीएम मोदी ने मायावती पर साधा निशाना, SCAM के बाद बताया BSP का मतलब
क्या कहा था अमित शाह ने ?
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार (22 फरवरी) को खजनी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी संत प्रसाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा, कि ‘कसाब’ ने यूपी का बंटाधार कर रखा है। अमित शाह ने ‘कसाब’ का परिचय देते हुए कहा, कि उनके बोले गए कसाब के ‘क’ का मतलब- कांग्रेस पार्टी, ‘स’ का मतलब- समाजवादी पार्टी और ‘ब’ का मतलब- बहुजन समाज पार्टी है।
यह भी पढ़ें...गुजराती ‘गधे’ तो बहाना, PM ‘मोदी’ हैं निशाना: अखिलेश भैया बोले- बच्चन जी! ‘प्लीज डोंट डू दिस’